छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनीहेल्थ

सतपुड़ा भवन में लगी आग, सीएम ने पीएम को कराया अवगत

*मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा में दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी की घटना की जानकारी दी ।*

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य)से मिली मदद से भी अवगत कराया ।

प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया

यहां बतादें कि सोमवार 12 जून को अरान्हा 4:00 बजे के करीब संचनालय सतपुड़ा भवन के तृतीय तल में संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में आग लग गई । संभावना जताई जा रही है कि एसी शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी जोकि कुछ ही देर में सतपुड़ा भवन में संचालित स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ, पंचम एवं षष्टम तल तक पहुंच गई।

विभाग में स्तिथ समस्त अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए ससमय सकुशल बाहर निकाल लिया गया जिस कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई।

उक्त आग के फैलाव से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की स्थापना शाखा, नर्सिंग शाखा, शिकायत शाखा, लेखा शाखा,आयोग शाखा एवं विधानसभा प्रश्न इत्यादि को नुकसान पहुंचा है।hospital प्रशासन शाखा जो कि सतपुड़ा के द्वितीय तल पर संचालित है उक्त अग्नि दुर्घटना से अप्रभावित रहा।दवाओं अस्पताल् के लिये उपकरण फर्नीचर ख़रीदी संबंधी फाइल दूसरे तल पर होने से आग से प्रभावित नहीं हैं

आग से हुए वास्तविक नुकसान का आंकलन, कल आग बुझने के पश्चात किया जाना संभव हो सकेगा।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!