सिवनी यशो:- सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अगरिया कला निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति श्यामलाल सलाम पिता खेम सिंह सलाम ने अज्ञात कारणों से यूरिया का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घटना की जानकारी परिजनों ने घंसौर पुलिस दी तथा 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घंंसौर में उपचार के लिये भर्ती कराया डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जबलपुर मेडीकल रेफर कर दिया ।
वहीं पुलिस परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर किस कारण से वृद्ध ने यूरिया का सेवन किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी।



