छिंदवाड़ाधर्मबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

शनि जयंती पर शनिधाम पलारी टेकरी में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

सिवनी 16 मई 2023
सिवनी यशो:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री शनिधाम पलारी टेकरी सीलादेही में आगामी 19 मई शुक्रवार को शनि जयंती एवं वटसावित्री के दुर्लभ योग पर हवन-पूजन, प्रसाद-भंडारा एवं भंजन संध्या, देवी जागरण का विशेष कार्यक्रम विधायक दिनेश राय मुनमुन की उपस्थिति में बाहयविद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण एवं पूजन किया जायेगा।
आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि शनिधाम टेकरी के उत्कृष्ट विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी का अवलोकन अब सभी श्रद्धालु कर सकेंगे, जहां विकसित नक्षत्र वाटिका एवं नौगृह वाटिका बनायी गई है जिसके लिए विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। जिसके चलते अब श्रद्धालु रात्रि में भी पूरा मंदिर परिसर एवं शनिधाम टेकरी पलारी में पहुंचकर दर्शन कर सकते है।
आयोजित कार्यक्रम में 18 मई को ब्रम्ह मुहूर्त पर सुबह 6 बजे गणेश पूजन, 19 मई को प्रात: 7 बजे ध्वजारोहण, 7.30 बजे शनिदेव का अभिषेक, प्रात: 11 बजे हवन-पूजन कार्यक्रम एवं दोपहर 3 बजे से भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम का संचालन आचार्य नीरज तिवारी, मनहर शर्मा, शिवप्रसाद मिश्रा एवं सहयोगियों के द्वारा संपादित किया जायेगा। आयोजन समिति द्वारा समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!