क्राइमछिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

कूनो भेजे गये 26 चीतल में से 12 गायब

सिवनी यशो:- गत 07 जुलाई को पेंच टाइगर रिजर्व से कुनो में आये चीतो के लिए 26 नर एवं मादा चीतल भेजे गये थे जिनमें से कुल 14 चीतल ही कूनो पहुंच पाये। इस बात की जानकारी मिलने पर पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक ने सुखराम उईके नामक वनकर्मी को निलंबित कर दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंच टाईगर रिजर्व से 26 नर-मादा चीतल कुनो भेजे गये, जिसमें कुल 14 चीतल ही कुनो पहुंचे पाये। यह कैसे हुआ इसको लेकर विभाग में खलबली मची हुई है । पूरे मामले को लेकर विभाग बहुत गंभीर है और जांच जारी है।  परिवहन करते समय ट्रक क्रमांक एमपी 02 ए वी 5758 का दरवाजा खुल गया और 12 चीतल कूदकर जंगल में भाग गए। 

मामले को लेकर जिम्मेदार उच्चाधिकारी भी घबराहट में है और पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!