
सिवनी यशो:- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान कुरई महाविद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखने एवं जिला मुख्यालय में मरार माली समाज के सामाजिक भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह करते हुये पत्र सौंपा है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने मुख्यमंत्री जी को दिये पत्र में कहा है कि शासकीय स्नातक महाविद्यालय कुरई भवना निर्माण के लिये जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार गत 23 जून 23 को कुरई में पटवारी हल्का नंबर 40 शासकीय भूमि खसरा नंबर 119 एवं नं 105 में से कुल 1.74 हेक्टर भूमि आवंटित की गयी है ।
इस आवंटित भूमि पर स्नातक महाविद्यालय कुरई का भवन निर्मित हो सके इसके लिये आवश्यक राशि प्रदान कर इस भवन की आधारशिला आपके हस्ते रखने के लिये आग्रह है । श्री दुबे ने कहा कि सिवनी जिले के जनजातिय क्षेत्र की यह महत्वपूर्ण मांग है और इसका बड़ा लाभ जनजातिय वर्ग को प्राप्त होगा ।
इसी प्रकार श्री दुबे ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को दूसरा पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि सिवनी जिले के पाँच विकासखंड बरघाट , केवलारी, सिवनी, कुरई एवं छपारा में मरारमाली समाज बड़ी संख्या में है और यह समाज आर्थिक रूप से कमजोर है । जिले में अन्य समाजों के भवनों की भांति इस समाज का भी भवन हो इसके लिये इस समाज को शासकीय भूमि जिला मुख्यालय में आवंटित की जाये । जिससे इस समाज के भवन का निर्माण हो सके और समाज के प्रतिभावान बच्चों के सांस्कृति कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियों के लिये समाज को अनुकूलता प्राप्त हो ।