Uncategorized

बड़ी संख्या में पुलिस निरीक्षको के हुये तबादले, सिवनी केा मिले नये सात पुलिस निरीक्षक और गये 12

police inspector
सिवनी यशो:- पुलिस मुख्यालय से जारी स्थानांतरण सूची में प्रदेश के पुलिस निरीक्षको के थोक में तबादले किये गये है । सिवनी, मंडल एवं बालाघाट जिलों से भी स्थानांतरण बडी संख्या में किये गये है । अधिंकांश पुलिस निरीक्षक वे है जो लंबे समय से जिले में थे । चुनाव के पूर्व स्थानांतरण की यह प्रक्रिया की गई है ।
जारी सूची में सिवनी जिले के 12 निरीक्षकों के नाम शामिल है। सभी जिले में लंबे समय से जिले में कार्यरत थे। सभी का अन्य जिलों में स्थानांतरण किया गया है। जबकि अन्य जिलों में कार्यरत सात पुलिस निरीक्षक का स्थानांतरण सिवनी किया गया है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह आदेश पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन दीपिका सूरी ने जारी किए हैं। जिनका स्थान्तरण हुआ उनमें कार्यवाहक पुलिस निरीक्षक देवकरण डेहरिया, पुलिस निरीक्षक राजन उइके को बैतूल, पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता को कटनी, कुंवर सिंह मरावी को डिंडौरी, अजय कुमार मरकाम को छिंदवाड़ा, नवीन कुमार जैन को सागर, कार्यवाहक निरीक्षक मदनलाल मरावी को उमरिया, पुलिस निरीक्षक महादेव प्रसाद नागोतिया, रमन सिंह मरकाम, प्रवीण धुर्वे, कार्यवाहक निरीक्षक प्रसन्न शर्मा, शिवदयाल सनोडिय़ा को जबलपुर भेजा गया है। सिवनी स्थानांतरित किए गए पुलिस निरीक्षकों में चंद्रकिशोर सिरामे, कीरत प्रसाद धुर्वे, सतीश तिवारी, संदिपिका ठाकुर, विजय सिंह परस्ते, लक्ष्मण सिंह झारिया, अनिल पटेल, ओमेश्वर ठाकरे, रमेश प्रसाद गायधने इत्यादि शामिल हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा अब नए निरीक्षकों को उनकी काबलियत के हिसाब से थाने दिए जाएंगे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!