छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

प्रदेश में बदलाव की लहर चल रही है, कांग्रेस को जिताने समाज कल्याण प्रकोष्ठ संगठन को मजबूत करें – खुराना

सिवनी यशो:- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना जी के निर्देशन में जिले के समस्त विभाग, प्रकोष्ठो की जिला एवं ब्लाक स्तरीय गठित कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठके आयोजित की जा रही है इसी क्रम में जिला कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना की उपस्थिति में पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर श्रीमति जमुना अहिरवार ने माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्जवलित श्रीमती चैनकुमारी परते द्वारा किया जाकर जिला कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ की बैठक प्रारंभ की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये श्री खुराना ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में बदलाव की लहर है आप सभी कांग्रेस पदाधिकारियो की जिम्मेदारी बनती है कि आप अपनी कार्यकुशलता के साथ समाज कल्याण प्रकोष्ठ के माध्यम से कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेें ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में सिवनी जिले की चारो विधानसभाओं से कांग्रेस का प्रत्याशी को जीत हासिल हो सकें ऐसी रणनीति बनाकर काम करना होगा, जब भी आपको हमारी आवश्यकता महसूस हो जिला कांग्रेस कमेटी सदैव आपके साथ खड़ी रहेंगी। श्री खुराना ने कहा कि प्रदेश के लोगो को कमलनाथ जी के वादे पर भरोसा है निश्चित रूप से प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनेंगी, मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूूत होगी। जिला कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धु्रवनारायण चैधरी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
बैठक में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सेवकराम चन्द्रवंशी, जिला कांग्रेेस प्रभारी महामंत्री, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्रजेशसिंह लल्लू बघेल, विष्णु करोसिया, गेंदलाल भलावी, सत्यप्रकाश कश्यप, जिला कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ केे जिला एवं ब्लाक पदाधिकारियों में सर्वश्री कृष्णकांत दुबे जाम बरघाट, रामलाल डहेरिया, दुरेन्द्रकुमार चैधरी, रतनलाल काकोडिया, सकलसिंह परते चिनगा लखनादौन, राजा साहू, सीरकन साहू, सीतम सिंह सरूके सज्जनसिंह नागेश बेगरवानी, भूपेन्द्रसिंहह ठाकुर, प्रमोद कुमार वासनिक इंदौरी बरघाट, रविन्द्र कुमार बिसेन, ज्ञानीराम मेश्राम, मिलेन्द्र मर्सकोले शिवचरण साहू जाम बरघाट, ओमकार प्रसाद राय, संतराम बकोड़े, लखनसिंह बेलिया, नंदनकुमार बकोडे, झाडूसिंह अहिरवार, किशनलाल बकोडे, कोदूलाल बकोडे धनौरा, यशवंत गौतम दौंदीवाडा बरघाट, हरेन्द्र नेवारे गंगेरूआ, मनीष जायसवाल, कैलाश लाहोरी खैरापलारी, श्रीमति मानवती इनवाती, श्रीमति चैनकुमारी परते कान्हीवाडा, श्रीमति जमुना अहिरवार केवलारी, सेवकराम ठाकुर, रामदास ठाकुर, राधेश्याम मसराम, रीझन उइक,े हरिचंद पन्द्रे पतरई, झामसिंह बकोडे सलेमा धनौरा, महंतसिंह उइके केवलारी, संतोष ठाकुर सिंघोडी पलारी, राजेश अहिरवार, प्रेम भवदिया सालीवाडा, सुरेश बघेल भाटीवाडा मुंगवानीकलां, डॉ. राजेश कुमार डहेरिया कन्हरगांव सहित अनेक कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!