
भाजपा यात्रा के माध्यम से संत रविदास के उपदेशों को जन जन तक पहुँचायेगी
सिवनी यशो:- संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा मंगलवार 25 जुलाई को प्रदेश के चार स्थान श्योपुर, मांडू, बालाघाट एवं नीमच से एक साथ प्रारंभ हुई। बालाघाट से प्रारंभ हुई सममरता यात्रा गुरूवार को जिले में प्रवेश करेंगी । भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे जी के मार्गदर्शन में इस समरसता यात्रा की अगवानी बरघाट विधानसभा के धरमकुंआ में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा की जायेगी । यह समरसता यात्रा जिले की चारो विधानसभाओं में पहुँचेगी तथा जिले में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक यात्रा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी ।
उक्ताशय की जानकारी भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अनुसूचित जाति के मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष माना ठाकुन ने देते हुये बताया कि संत रविदास जी की लोक कल्याण की अवधारणा सरकार की पथ प्रदर्शक है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के मूल में संत श्री रविदास जी के विचार ही हैं। महाराज का जीवन और दर्शन हमें सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनके दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने के लिये प्रदेश की सरकार ने संत रविदास जी महाराज की समसरता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की पवित्र में मंशा में भाजपा के कार्यकत्र्ता अपनी सहभागिता कर यात्रा के उद्देश्यों को सर्थक करने पूरी क्षमता से सहयोग करेंगे और इस यात्रा के माध्यम से संत रविदास के विचार जन जन पहुँचाने के लिये भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे के मार्गदर्शन में विधानसभा टोलियों का गठन किया है जो यात्रा की सफलता में पूरा योगदान प्रदान करेंगे ।
यात्रा के चारो दिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जिला भाजपा द्वारा यात्रा के लिये बनाये गये प्रभारी यात्रा के उद्देश्य और संत रविदास जी महाराज के संदेशों को जन जन पहुँचाने के लिये यात्रा में शामिल रहेंगे ।
श्री मानाठाकुर ने बताया कि सिवनी जिले में समरसता यात्रा चार दिन भ्रमण करेगी यात्रा का आगमन गुरूवार 27 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे बरघाट विधानसभा के गंगेरूआ धरमकुँआ होगा जहाँ से यात्रा दोंदीवाड़ा, पांडरवानी जाम होते हुये इंदौरी, आष्टा, अंकीवाड़ा, कल्याणपुर, नांदी, केकड़ई धारना, पौनार से बरघाट पहुँचेगी इसी दिन यात्रा मेहरापिपरिया, भटेखारी, मैली, लुंगसा के निवासी स्वागत कार्यक्रम शामिल होंगे । यात्रा 27 जुलाई को ही केवलारी विधानसभा के कान्हीवाड़ा से होकर पलारी पहुँचेगी जहाँ स्वागत संवाद , सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात यात्रा का रात्रि विश्राम होगा ।
28 जुलाई को यात्रा का प्रात: 10 बजे मोहगांव देवरीटीका होते हुये धनौरा पहुँचेगी जहाँ जन संवाद सांस्कृतिक कार्यक्रम संत रविदास मंदिर में होंगे । यहाँ से यात्रा लखनादौन विधानसभा में प्रवेश कर कहानी पहुँँचेगी जहाँ यात्रा का स्वागत एवं संवाद होगा कहानी से यात्रा धूमा के लिये प्रस्थान करेगी जहाँ स्वागत संवाद के कार्यक्रम के पश्चात यात्रा घूरवाड़ा होते हुये शाम 7:00 बजे लखनादौन मंगल भवन पहुँचेगी जहाँ संत रविदास जी का पूजन अर्चन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात यात्रा का रत्रि विश्राम होगा ।
29 जुलाई को यात्र प्रात: 10 बजे गनेशगंज पहुँचेगी जहाँ स्वागत के पश्चात यात्रा छपारा पहुँचेगी जहाँ स्वागत संत रविदास जी का पूजन कार्यक्रम होगा । यात्रा बंडोल, होते हुये सायं 4:00 बजे सिवनी पहुँचेगी जहाँ स्वागत , संत रविदास जी के मंदिर में पूजन जनसंवाद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंने के साथ यात्रा का रात्रि विश्राम होगा ।
समरसता के यात्रा के चौथे दिन 30 जुलाई को यात्रा का प्रात: 9:00 बजे प्रस्थान होगा जो लखनवाड़ा, कारीरात मातृधाम, फुलारा होते हुये ङ्क्षछदवाड़ा जिले की ओर प्रस्थान करेगी ।