खेलबालाघाटमध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिये प्रभारी घोषित, सिवनी में बाबा पांडे और आनंद शर्मा को मिली जिम्मेदारी

हर विधानसभा से दो प्रभारी किये गये है घोषित

Seoni 13 September 2025

सिवनी यशो:- आगामी सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी ने विधानसभा-वार प्रभारियों

सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिये प्रभारी
सिवनी में बाबा पांडे और आनंद शर्मा प्रभारी

की नियुक्ति कर दी है।
सिवनी जिले की दोनों विधानसभाओं में विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिवनी विधानसभा के लिये बाबा पांडे एवं आनंद शर्मा को प्रभारी बनाया गया है, वहीं बरघाट विधानसभा के लिये विवेक बिसेन और अंशुल पंवार को दायित्व सौंपा गया है।

इसके साथ ही बालाघाट जिले की सभी छह विधानसभाओं में भी प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। यह महोत्सव 29 अगस्त 2025 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होगा।

विधानसभा-वार सांसद खेल महोत्सव प्रभारी सूची

क्रमांक विधानसभा नियुक्त प्रभारी
1 सिवनी बाबा पांडे, आनंद शर्मा
2 बरघाट विवेक बिसेन, अंशुल पंवार
3 वारासिवनी प्रबल जायसवाल, शेलेन्द्र सेठी
4 कटंगी लुब्देश्वर राहंगडाले, वरूण देशमुख
5 बैहर गुड्डा मरकाम, प्रशांत जैन
6 परसवाड़ा रामेश्वर कटरे, तपन राजा चौधरी
7 लांजी गौरव बैस, शिव तारण
8 बालाघाट डुलेन्द्र ठाकरे, गणेश अग्रवाल

आयोजन का उद्देश्य

यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में खेल और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ होंगी।

https://sansadkhelmahotsav.in/

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!