छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिव्यापारसिवनी

भोला बरमैया महुआ सहकारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित

कान्हीवाड़ा यशो:- मांझी मछुआ सहकारी समिति कान्हीवाड़ा के गत दिवस हुए पंचवर्षीय चुनाव में मांझी मछुआ प्रकोष्ट भाजपा के पूर्व जिला संयोजक,पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा के पूर्व पंच भोला प्रसाद बरमैया को समिति संचालकों के सभी सदस्यों संतोष बरमैया ,राजू बरमैया(उपाध्यक्ष) दिनेश बरमैया, संतोष बरमैया,सुरेश बरमैया ,बलराम बरमैया, कृष्णा बाई .संध्या बाई बरमैया (उपाध्यक्ष) ने आम सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया। भोला प्रसाद बरमैया इसके पहले भी एक बार पूर्व में मछुआ सहकारी समिति के अध्यक्ष रह चुके है और अपने कार्यकाल में अपने मछुआरा साथियों के व्यवसाय के लिए मछली बाजार शेड भी बनवाया तथा सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहते हैं।
श्री बरमैया के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उनके इष्ट मित्र ,शुभचिंतको ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके राजनैतिक उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!