छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

भाजपा का सिवनी विधानसभा कार्यकत्र्ता सम्मेलन 02 अगस्त को

सिवनी यशो:- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे के मार्गदर्शन में सिवनी जिला मुख्यालय की सिवनी विधानसभा में आगामी 02 अगस्त बुधवार को बाहुबली लाँन सिवनी में विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया है । इस सम्मेलनं को लेकर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में बैठक सपन्न कर तैयारियाँ को अंतिम रूप दिया जा रहा है । विधानसभा स्तर पर कार्यकत्र्ताओं का यह सम्मेलन आगामी चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण है ।
आयोजित होने वाले विधानसभा सम्मेलन के संबंध में विधान सभा संयोजक श्रीनिवास मूर्ति ने जानकारी देते हुये बताया कि सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र में निवासरत सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, सरकार द्वारा विभिन्न संस्थानों में मनोनीत सदस्य, पार्षद भाजपा समॢथत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सभी मंडल कार्यसमिति, व मोर्चो की मंडल कार्यसमिति, शक्ति केन्द्र टोली, बूथ समिति, पन्ना प्रमुख आयोजित विधानसभा सम्मेलन में आपेक्षित है ।
श्री मूर्ति ने बताया कि विधानसभा सम्मेलन के लिये विधानसभा स्तर पर संचालन समिति का गठन किया गया है इस समिति के माध्यम से सम्मेलन से संबंधित व्यापक तैयारियाँ की जा रही है सम्मेलन की आपेक्षित श्रेणी को विधिवत आमंत्रण पत्र भेजे जा रहा है । सम्मेलन 02 अगस्त को प्रात: 09 बजे से बाहुबली लाँन सिवनी में प्रारंभ होगा । जिसमें प्रदेश द्वारा निर्धारित मुख्यवक्ता एवं अतिथि कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!