मध्यप्रदेशसिवनी
बंडोल समूह नलजल परियोजना से जलापूर्ति का कैलेंडर जारी
Seoni 21 April 2025
सिवनी यशो:- सिवनी नगरीय क्षेत्र में सुगम जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगरपालिका सप्?लाई को बंडोल समूह नलजल योजना से जोड़ा गया है। इस दौरान नगरीय क्षेत्र एवं समूह नलजल योजना से जुडे ग्रामों में पर्याप्?त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक-एक दिवस के अंतराल में नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति किये जाने का निर्णय लिया गया है।
नगरपालिका एवं जल निगम द्वारा 10 मई तक जारी कैलेंडर अनुसार 23, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01, 03, 05, 07 एवं 09 मई को नगरपालिका क्षेत्र में बंडोल समूह नलजल योजना से पेयजल आपूर्ति की जायेगी। इसी तरह 22, 24, 26, 28, 30 अप्रैल तथा 02, 04, 06,08 एवं 10 मई को बंडोल समूह नलजल योजना से जुडे ग्रामों में जलापूर्ति होगी।



