छिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

ओबीसी के अपमान का दोषी माना अदालत ने, कांग्रेस कोस रही भाजपा को – आलोक

राहुल गांधी को किसी का अपमान करने का अधिकार नहीं

सिवनी यशो :- कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी लोगों को अपमानित करना अपना अधिकार समझते है तो कानून का भी अधिकार है और कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है । कांग्रेस के विरोध में चाहे कोर्ट फैसला दें या आमजनता उसमें कांग्रेस बौखला जाती है और भाजपा को कोसना चालू कर देती है शुक्रवार को गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी को ओबीसी वर्ग को अपमानित करने का दोषी होना सही पाया और निचली अदालत के फैसले को सही ठहराया तो कांग्रेस ने भाजपा के विरोध में अनर्गल आरोप लगाते हुये बौखलाहट दिखाकर अपनी लोकतंत्र विरोधी छवि का नग्र प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया ।
उक्ताशय की बात भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी के माध्यम से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही । श्री दुबे ने कहा कि कोई कैसे कह सकता है कि सारे मोदी चोर हैं. राहुल गांधी कुछ भी बोल देंगे ? और मोदी समाज के लोग कुछ नहीं करेंगे । मोदी समाज का अपमान करने वाले पर कानूनी कार्यवाही करना उनका अधिकार है । श्री दुबे ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की जुबान पर कंट्रोल नहीं है. यह एक गैर जिम्मेदार अहंकार है. राहुल गांधी के अंदर एक खानदान में पैदा होने का अधिकार है । गुजरात हाईकोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी के खिलाफ मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत नहीं दी है. कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा.
श्री दुबे ने कहा कि जहां तक मानहानि का सवाल है तो राहुल गांधी आदतन ऐसी टिप्पणियों करते रहते है जो जिम्मेदार व्यक्ति को नहीं करना चाहिये श्री दुबे ने कहा कि अगर राहुल गांधी की राजनीतिक टिप्पणियों को देखें तो वे विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र की मानहानि करते हैं, भारत की संस्थाओं की मानहानि करते हैं और अब तो मीडिया की भी मानहानि करते हैं. अब तो वे पत्रकारों को भी नहीं छोड़ते हैं. वे जेएनयू जाते हैं और टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े हो जाते हैं. सेना को लेकर खून की दलाली की बात करते हैं. इन्होंने राफेल को लेकर चौकीदार चोर है अभियान चलाया और बाद में जनता ने जवाब दिया. इसके बाद उन्होंने माफी मांगी. उनके खिलाफ 7-8 मानहानि के केस चल रहे हैं ।
कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के बोलने पर कंट्रोल नहीं करती और भाजपा को कोसने का काम करती है कांंग्रेस को चाहिये कि उनको ठीकठाक बोलने की ट्रेनिंग दें । श्री दुबे ने कहा कि अगर इस ओबीसी मामले में वे माफी मांग लेते तो मामला खत्म हो जाता. कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका भी दिया, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं कि माफी मांगू. इस सावरकर के पोते ने भी केस किया. इसके बाद विदेश में भी उन्होंने सावरकर का अपमान किया।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!