क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

सिरफिरे युवक ने युवती पर किया चाकू से वार

सिवनी यशो- ग्रामीण क्षेत्र से किसी निजी संस्थान में काम करने के लिए आने वाली युवती पर एक सिरफिरे लड़के ने चाकू से बाहर कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें भी आई हैं घटना सिवनी नगर दादू धर्मशाला के नजदीक की है जहां जागरूक नागरिकों ने युवती के साथ हो रहे व्यवहार को देखते हुए नवयुवक लड़के को पकड़कर जमकर पिटाई की और घायल युवती को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया है।जिला मुख्यालय में सोमवार को सुबह दिल्ली में हुई चाकूबाजी की घटना जैसी ही एक घटना घटी। एक सिरफिरे युवक ने दिन दहाड़े पैदल जा रही युवती पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके चलते एरिया में सनसनी फैल गई। आक्रोशित लोगों ने सिरफिरा युवक युवती पर और चाकू से हमला करता उससे पहले सही समय में युवक को पकड़ उसकी जमकर पिटाई करते हुए इसकी सूचना कोतवाली थाना में दी। जहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक द्वारा युवती के गले व हाथ में चाकू मारे जाने प्राणघातक हमला किए जाने से युवती लहूलुहान हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिनदहाड़े मुख्य बाजार चहल-पहल वाले मार्ग में एक सिरफिरे युवक सुशील पिता जगदीश यादव 22 वर्ष निवासी बरघाट नाका डुंडा सिवनी थाना ने वहां से डुंडा सिवनी थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय एक युवती जो अपने जॉब के लिए प्रतिदिन की तरह जा रही थी। युवती जब एलआईवी चौक हनुमान मंदिर के सामने दादू मोहल्ला से गुजर रही थी तभी युवक सुशील वहा पहुंचा और अपने साथ में लाएं चाकू से युवती के ऊपर प्रहार करने लगा। युवक ने युवती के गले व हाथ में मारा। यह घटना देख आसपास के लोग अचरज में पड़ गए वही तत्काल कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ा व गंभीर रूप से जख्मी हुई युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तथा इसकी सूचना कोतवाली थाना प्रभारी को दी। कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि आरोपी युवक सुशील यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है वही युवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। युवक ने युवती पर चाकू से क्यों प्रहार किया। इस बात की पतासजी में पुलिस जुटी हुई है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!