छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनीहेल्थ

नेत्र के बिना जीवन व्यर्थ, मानवसेवा के उद्देश्य से लगा नेत्र शिविर

महावीर इटरनेशनल के 48वे स्थापना दिवस पर

सिवनी यशो:- महावीर इन्टरनेशनल के 48वे स्थापना दिवस के अवसर पर श्री श्वेताम्बर संघ सिवनी धर्मशला में स्व.रामचन्द्र भूरा मीराबाई भूरा नवाब बाई भूरा स्व. संजय भूरा पन्दमचंद भूरा प्रमोद कुमार कमलाबाई, पराम कुमार रेखा भूरा की ओर से नेत्र परीक्षण एंव मोतिया बिन्द आपरेशन का आयोजन किया गया इस शिविर में आये लोगों को दवा एवं चश्मे का नि:शुल्क परीक्षण किया गया। नेत्र का स्थान शरीर में सर्वोपरि होता है और नेत्र के बिना जीवन व्यर्थ माना जाता है, लोगों के नेत्रों को रोशनी मिलना नव जीवन मिलने जैसा है। इसी उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजन में महावीर इन्टरनेशलन आई कार्डिनेटर वीर राजेन्द्र यादव सहित लॉंय हॉस्पिटल परासिया से डा.अतुल कुशवाहा आरती यादव डा.मुकेश सोनी सहित सिवनी शाखा के अध्यक्ष संजय मालू सचिव संतोष जैन नवीन जैन विपुल जैन विपनेश जैन नरेश दिवाकर अजय सूर्यवंशी, नरेश सेवलानी यशोधर दिवाकर डा.प्रवीण दिवाकर अंकित मालू अनिकेत मालू शुभम नाहटा यश नाहटा सुमोल मालू सुदीप मालू सहित भूरा परिवार के पदमचंद धर्मचन्द प्रमोद कुमार सहित श्री श्वेताम्बर समाज के अध्यक्ष प्रकाश नाहटा अनिल नाहटा सहित अनेक सहयोगी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि महावीर इटरनेशनल द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्व वर्षो में अनेक शिविरों का आयोजन कर चुकी है तथा मानव सेवा के क्षेत्र में अपने कार्यो से अलग पहचान बनाये हुये है। आज शिविर में पहुचे लोगों का उपचार के उपरान्त शिविर में आये चिकित्सकों ने बारापत्थर पहुचकर भी वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों का नेत्र परीक्षण किया और भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगाने की बात कही। शिविर में जिन लोगों का परीक्षण के उपरान्त आपरेशन बताया गया उन्हे तत्काल परासिया भेजा गया जहॉंं उनका आपरेशन किया जायेगा।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!