छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशव्यापारसिवनी

किसानो को समय पर नही मिल रहा किसान क्रेडिट कार्ड लाभ

सिवनी यशो:-किसानो को कृषि कार्य के लिये अक्सर पैसो की आवश्यकता पड़ती है और इसी को ध्यान मे रख सरकार द्वारा किसानो के लिये किसान क्रेडिट योजना के तहत अपनी जमीन को गिरवी रखकर बहूत कम ब्याज दर पर खेती का लोन ले सकते है और इसे किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम जो स्पेशल रूप से किसानो के लिये ही बनाई गई जो समय पर किसानो को न मिले तो अन्दाजा लगाया जा सकता है की हमारा अन्नदाता किसान आज की स्थिति मे किस दौर से गुजर रहा है जबकि सरकारी दावो के अनुसार कृषक सदस्यो को उर्वरक बीज कृषि रक्षा रसायन के रूप मे अल्प कालीन फसली ञण तथा कृषक सदस्यो को 59 प्रतिशत तक नगद भुगतान की सुविधा तक प्रदान है किन्तु सहकारी समितियो मे जो किसानो से ही जुडी है मे किसानो को किसान क्रेडिट का लाभ नही मिल रहा है और मिल भी रहा है तो महिनो उन्हे इन्तजार करना पड रहा है ।

सहकारी समिति आष्टा से जुडे किसानो को नही मिल रहा लाभ

उल्लेखनीय है किसानो की समिति बृहताकार सहकारी समिति आष्टा जिसमे तेरह गांवो के किसान सदस्य है तथा समिति के आकडो के अनुसार लगभग 4500 चार हजार पाच सौ किसान इस समिति के सदस्य है तथा प्रति वर्ष लगभग 900 नौ सौ किसान समिति से खाद बीज के तौर पर ञण लेते है किन्तु समिति से जुडे किसानो को अपने कृषि कार्य के नगद ञण की सुविधा यहा से नही मिल रही है जब इस सम्बध्द मे किसानो से बात की गई तो उनका कहना है हमे खाद तो कृषि ञण के तौर पर दिया जा रहा है किन्तु नगद ञण की सुविधा नही है कहकर वापस कर दिया जाता है इस कारण इस छेत्र के किसानो को तीन वर्ष नगद राशि के रूप मे ञण नही मिल रहा है

समिति प्रबंधक ने कहा नही आती है वसूली

जब इस सम्बंध मे संस्था के प्रभारी प्रबंधक से जानकारी ली गई तो इनके द्वारा बताया गया की किसानो को परमिट के आधार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है तथा तीन वर्षो से नगद ञण के रूप मे के सी सी ञण किसानो को नही दिया जा रहा चूकि समय पर किसानो से ञण की राशि की वसूली नही हो पाती साथ ही किसान भी नगद ञण की माग नही करते और जो करते है उन्हे उन किसानो को नगद ञण भी दिया जा रहा है जानकारी मे समिति प्रबंधक ने यह भी बताया की अब तक समिति से दस से पन्द्रह किसानो को नगद ञण दिया गया है वही दूसरी तरफ किसानो की माने तो उनका कहना है की समिति के द्वारा ही नगद ञण की सुविधाओ से वंचित किया जा रहा है ।
संस्था के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील पन्द्रे का कहना है की कृषि कार्य के लिये किसान को खाद के साथ साथ पैसो की भी आवश्यकता पड़ती है किन्तु डिफाल्टर कृषको की आड मे जो किसान नियमित कर्ज की अदायगी करते है उन्हे भी नगद ञण की सुविधा से वंचित किया जाना गलत है जब खाद की राशि की वसूली छेत्र का किसान नियमित दे रहा है ऐसे मे नगद ञण की राशि की अदायगी भी किसान करता है इसके बावजूद भी विगत दो तीन वर्षो से क्षेत्र के किसान सरकार द्वारा किसानो के हित मे लाई गई किसान क्रेडिट योजना से वंचित है ।
यहा यह बताना भी लाजिमी है की सहकारी समितिया सस्ते ञण की सुविधा उपलब्ध कराने एवं निर्बल वर्ग के लोगो को समितियो की अंश पूजी मे विनियोजन हेतू ञण देने के अतिरिक्त कृषको द्वारा उत्पादित वस्तुओ के विधायक एवं संग्रहण मे सहायता करती है और उनकी उपज का अच्छा लाभ दिलाने मे सहयोग प्रदान करने का दायित्व रखती है किन्तु शासन की मंशा के विपरीत जवाबदार संचालन करते हुऐ शासन की योजना के लाभ से अन्न दाता किसान को वंचित करते आ रहे है जिस ओर किसी का ध्यान नही है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!