छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

हरवेन्द्र बघेल को सिवनी परिक्षेत्र का अनैतिक तरीके से दिया जा रहा है प्रभार

सिवनी यशो:- सिवनी दक्षिण वनमंडल के अंतर्गत पदस्थ उपवनक्षेत्रपाल हरवेंद्र बघेल को वन वृत्त सिवनी एवं दक्षिण वन मंडल अधिकारी द्वारा अनाधिकृत ओर अनैतिक तरीके से उपकृत करने की कार्यवाही की जा रही है । सिवनी मुख्यालय के वन परिक्षेत्र में अनेक प्रकार की शिकायतो के बावजूद हरवेंद्र को प्रभार दिये जाने के आदेश जारी करने की विभागीय चर्चाएँ तेज है । वहीं शिकायत कत्र्ता अलप सिंह सनोडिया ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के उच्चाधिकारी हरवेंद्र सिंह बघेल के प्रलोभन में आकर अनैतिक कार्य कर रहे है जो कानून और विभागीय नियमों के विपरीत है । शिकायत कत्र्ता ने कहा है कि हरवेन्द्र सिंह की 2020 में शिकायत की जाँच तत्कालीन एस डी ओ चंद्रिका सिंह द्वारा की गयी थी जिसमें उन्होंने वन संरक्षक सिवनी को प्रतिवेदन सौंपा था जिसमें उन्होंने स्पष्ट उल्लेख किया था कि हरवेंद्र सिंह बघेल को अनैतिक तरीके से पदोन्नति दी गयी है । उन्होंने अपने प्रतिवेदन में लिखा था कि हरवेंद्र बघेल की वरीयता सूची के संबंध में विभागीय अधिकार संपन्न व्यक्तियों द्वारा गड़बडी की गयी है । शिकायत कत्र्ता का आरोप है कि हरवेंद्र सिंह बघेल को दो पदोन्नति अनैतिक तरीके से प्रदान की गयी है उनको वरियता क्रम में लाने के लिये विभागीय अधिकारियों ने दस्तावेजो से छेड़छाड की है जो जाँच अधिकारी के प्रतिवेदन से स्पष्ट है । हरवेंद्र सिंह बघेल की वरियता 16 जनवरी 2003 से होने के स्थान पर उसे 23 जुलाई 1994 किया गया है जो विभागीय नियमों के अनुसार नहीं है ।
शिकायतकत्र्ता की शिकायत पर वर्ष 2020 में एस डी ओ चंद्रिका सिंह ने जाँच की थी जिसमें हरवेंद्र सिंंह बघेल को पदोन्नति देना नियमो के विपरीत पाया गया था जिसकी जाँच को विभागीय अधिकारियों द्वारा दबा दिया गया । उन्ही बिंदुओं की पुन: जाँच एस डी ओ पटेल द्वारा की जा रही है और जिस कर्मचारी की जाँच चल हो जिसे पूर्व की जाँच में दोषी पाया गया हो उसे उसके अधिकार से उच्च पद का प्रभार देना अधिकारियों की नेक नीयत का परिचायक नहीं है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!