क्राइमछिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशव्यापारसिवनी

60 दिन में राशि तीन गुनी के झांसे में फंसे सैकडों ने ग्रामीण

60 दिन में राशि डबल के झांसे में फंसे सैकडों ने ग्रामीण

सिवनी यशो:- सिवनी जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम धारना कला सहित आसपास के कुछ लोगो को पैसा दुगना करने वाली कंपनी ने चूना लगा दिया इस कंपनी में निवेश करने वाले बहुुत व्यक्तियों की राशि दुगनी हुई तो लालच में आकर और व्यक्तियों ने राशि निवेश कर दी साथ ही जिन व्यक्तियों की राशि दुगनी हुई उन व्यक्तियों ने भी अधिक राशि निवेश कर दी परंतु यह राशि जब बहुत अधिक हो गयी तो कंपनी का एप भी बंद हो गया और निवेश के लिये प्रोत्साहित करने वाले भी फरार हो गये । बताया जाता है कि जीएसए ग्लोबल निटवर्किंग नामक कंपनी झींगा पालन उद्योग में निवेश के नाम पर निवेशकों से राशि जमा करा रही थी और उन्हें निवेश राशि 60 दिन में तीन गुनी  करने का दावा कर रही थी पहले तो लोगों ने विश्वास नहीं किया परंतु जब कुछ व्यक्तियों की राशि दुगुनी हो गयी तो व्यक्तियों में लालच आ गया और डरते डरते लोगों ने छोटी छोटी राशियाँ निवेश की परंतु यह छोटी छोटी राशियाँ भी अधिक व्यक्तियों के माध्यम से निवेश करने के कारण अधिक हो गयी और निवेश कराने वाली कंपनी ने राशियाँ लौटाना बंद कर दिया ।
बताया जाता है कि इस नेटवर्किंग कंपनी ने थर्डपार्टी एप के माध्यम से राशि निवेश कराई। कुछ लोगों को कंपनी ने मुनाफे के तौर पर रकम लौटाई, लेकिन कंपनी में कई लोगों ने एक साथ बड़ी रकम निवेश की तो पैसे लौटाना बंद कर दिया।
सिवनी के बरघाट में थर्डपार्टी एप जीएसए ग्लोबल सी फुडस एलियन नेटवर्किंग कम्पनी ने युवाओं के साथ झींगा पालन में निवेश के नाम पर राशि एकत्रित की है । कम्पनी ने व्हाट्सएप पर एप की लिंक भेज कर युवाओं से रुपए दोगुना करने दावा किया। झांसे में आकर बरघाट क्षेत्र के कई युवाओं ने एप से लाखों रुपए निवेश कर दिए। कंपनी ने पहले कुछ लोगों को मुनाफा दिया, लेकिन अब कई युवाओं को निवेश की रकम वापस नहीं मिल रही है। उसके बाद युवाओं ने सिवनी एसपी के पास पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की है।
इस मामले में एसपी रामजी श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के निर्देश बरघाट थाने की पुलिस को दे दिए हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि ऐसा कोई काम नहीं है जिससे 60 दिन में राशि तीनगुनी हो सके ऐसे प्रलोभनों से आमजनता को बचना चाहिये । बरघाट क्षेत्र की घटना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!