खेलमध्यप्रदेशसिवनी

बच्चों को खेलों के प्रति किया गया प्रेरित, 119 खिलाड़ियों ने लिया भाग

केवलारी में समर कैंप का समापन
Seoni 16 June 2025
सिवनी यशो:- संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं सिवनी जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन तथा पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार मेहता के मार्गदर्शन में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 13 जून को विकासखंड केवलारी स्थित संदीपनी उत्कर्ष विद्यालय में गरिमामयी ढंग से सम्पन्न हुआ। यह शिविर 5 मई से 6 जून 2025 तक चला।
इस शिविर का आयोजन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे के नेतृत्व में किया गया। समापन समारोह में विशेष रूप से कबड्डी एवं खो-खो खेलों का प्रदर्शन किया गया। इसमें कबड्डी में 64 और खो-खो में 55 बालक-बालिकाओं सहित कुल 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में अतिथियों ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री राम टेक्कर अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में रफीक खान (मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष), पवन यादव (अधिवक्ता एवं समाजसेवी), संतोष पाठक (महिला एवं बाल विकास), आईजी नामदेव (खेल प्रशिक्षक), दीपक अमूले (पुलिस स्टाफ), वासिद कुरैशी (रिदा स्पोर्ट्स), श्रीमती ज्योति झरिया (शिक्षिका), सुधीर मुंजारे (कबड्डी कोच), अभिषेक यादव (खो-खो कोच) उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विकासखंड समन्वयक श्रीमती परवीन बेबी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति की घोषणा की।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!