छिंदवाड़ादेश विदेशनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिव्यापारसिवनी

सीखो कमाओं योजना व्यापार बढाने में सहायक है, उद्योगपति लाभ लें – कलेक्टर

चैंबर आँफ कामर्स के शपथ ग्रहण समारोह में जिला ने व्यापारियों से आर्थिक गतिविधि बढाने का किया आवाहन

 

सिवनी यशो:-. देश की आर्थिक गतिविधियों को बनाए रखने और बढ़ाने में उद्योग, व्यापार और व्यापारी वर्ग की बड़ी भूमिका होती है। साथ ही समाज सेवा के कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण सहभागिता रहती है। जिले में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिले व्यापार का विस्तार हो यह शासन की नीत है। शासन द्वारा व्यापारियों के हितों के लिए लाई जाने वाली योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए समय-समय पर सेमिनारों के माध्यम से उन्हें जानकारी देने का कार्य किया जाता रहा है। इसी श्रंखला में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना भी जिले के व्यापार को बढ़ावा देने का एक अभिनव प्रयास है व्यापारी वर्ग इस योजना का लाभ लेने आगे आए। आज चेंबर की नई कार्यसमिति का शपथ ग्रहण समारोह है मैं चेंबर के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त करता हूँ कि,व्यापारियों की किसी भी समस्या के विधिवत तरीके से निदान करने के लिए मेरा सदैव सहयोग रहेगा। इस आशय के उद्गार जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल द्वारा गत दिवस चेंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिए गए अपने संबोधन में व्यक्त किए गए।

सिवनी चेंबर आँफ कामर्स का आपसी समन्वय प्रशंसनीय – पुलिस अधीक्षक

 

इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि, किसी भी क्षेत्र में व्यापार के विस्तार के लिए शांति और सुरक्षा का वातावरण होना आवश्यक है। इतिहास भी इस बात का साक्षी है कि जहां-जहां शांति और सुरक्षा का वातावरण होता है उस क्षेत्र में व्यापार फलता फूलता है इसके विपरीत असुरक्षा और अशांति वाले क्षेत्रों मैं हमने व्यापारिक गतिविधियों को ठप होते हुए देखा है। मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि इस जिले में चेंबर के गठन के 30 वर्षों के दौरान इस संगठन के चुनाव सदैव आपसी समन्वय से संपन्न हुए हैं जो आप सभी के बीच समन्वय और सौहार्द का प्रमाण है। इस हेतु में आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त करता हूं कि सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से आपके द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाकर हर संभव सहयोग दिया जाएगा।,

व्यापार उद्योग को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है – नवनिर्वाचित चेंबर अध्यक्ष संजय मालू

 

 

चेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार मालू द्वारा चेंबर के इस कार्यक्रम में कहा गया कि व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का निदान हमारा कर्तव्य है। जिले में व्यापार का विस्तार हो, नए उद्योगों को उद्योगों को बढ़ावा मिले यह हमारी प्राथमिकता है। आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे संरक्षक सदस्य जिनका मार्गदर्शन इस संगठन को गतिशील और उद्देश्य पूर्ण बनाने में सहायक रहा है मैं उनका तथा चेंबर के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं साथ ही निवृर्तमान जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल जी का भी मैं आभारी हूं जिन्होंने एक सशक्त संगठन विरासत के रूप में मुझे सौंपा है।
श्री मालू ने कहा कि, व्यापारिक गतिविधियों के साथ व्यापारी वर्ग का यह भी दायित्व है कि वे समाज सेवा के कार्यों में रुचि लें तथा जरूरतमंदों की सहायता में हाथ आगे बढ़ाएं। हमें इस बात की प्रसन्नता है कि अपने दायित्व को भी पूरी तरह निभाने का हमने प्रयास किया है इस बार हमने सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों को चुना है इसी श्रंखला में हमने ग्राम पिपरिया की प्राथमिक शाला कै गोद लिया है एवं शीध्र ही हम बृहद मेडिकल कैंप भी आयोजित करने जा रहे हैं ।
चेंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आरंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन इंद्रेश शर्मा द्वारा किया गया। जबकि वरिष्ठ सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया जाकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस दौरान चेंबर के संरक्षक श्री सुदर्शन बाझल द्वारा संगठन की शुरुआत, विधिवत गठन, पूर्व अध्यक्षों की भूमिका तथा कार्यों एवं संगठन के द्वारा व्यापारियों की समस्याओं के निदान के साथ ही समाज सेवा हेतु किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण रखा गया। विशेष तौर पर कोरोना काल मे संगठन द्वारा किए गए अभिनव कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं सदस्यों का आभार सचिव श्री दौलत सेवलानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के संस्थापक संरक्षक श्री नरेश दिवाकर द्वारा संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सर्वश्री अध्यक्ष श्री संजय कुमार मालू , उपाध्यक्ष श्री शंकर अग्रवाल, सचिव श्री दौलत सेवलानी तथा सह सचिव श्री अनिल नहाटा एवं श्री श्रीकांत अग्रवाल सहित चेंबर की कार्यसमिति सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पधारे महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स जबलपुर के अध्यक्ष श्री रवि गुप्ता एवं बालाघाट चेंबर के अध्यक्ष श्री अभय सेठिया द्वारा भी अपने विचार रखे गए।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!