खेलमध्यप्रदेशसिवनी
महामाया प्रीमियर लीग 2025 : रॉयल चैलेंजर भैरोगंज बना विजेता
Seoni 08 June 2025
सिवनी यशो:- गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास, तनाव-मुक्ति और खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से महामाया प्रीमियर लीग का आयोजन भव्य रूप से किया गया। यह टूर्नामेंट एड. राज गोस्वामी एवं संजय बघेल के निर्देशन में गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज, भैरोगंज सिवनी के खेल मैदान में संपन्न हुआ।
आज हुए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर भैरोगंज और महाकाल वॉयज के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 104 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाकाल वॉयज की टीम 69 रन ही बना सकी, और रॉयल चैलेंजर ने यह मैच 35 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ठा. भीष्म प्रताप सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष एड. युवराज राहंगडाले, एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एड. अजय बाबा पांडेय उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया एवं स्मृतिचिह्न भेंट किए गए।
पुरस्कार विजेता
मैन ऑफ द मैच: शिवांस, मैन ऑफ द सीरीज: जयंत, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: तक्ष , सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: जयंत विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ अंपायर्स और सहयोगी टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अंपायरिंग टीम: एड. संजय ठाकुर, रीतेश ठाकुर, गोल्डी गोस्वामी, कॉमेंट्री: विक्रम सिंह सिसोदिया एवं विवेक मिश्रा
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप अग्रवाल, हरेश सदाफल, विवेक मिश्रा, पंकज ठाकुर, प्रमोद ताम्रकार, के.के. नागले, धन्नू ठाकुर, अमित ठाकुर, उमेश गोयल, देवेंद्र ठाकुर, यश बघेल एवं समस्त क्रिकेट प्रेमियों का विशेष योगदान रहा।



