सिवनी यशो:- गुरुवार को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जीवन दायिनी पवित्र मां बैनगंगा नदी में घाटों के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की । सिवनी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम व ग्राम पंचायत लखनवाड़ा मे स्थित जीवन दायनी मां बैनगंगा नदी में पूज्यपाद द्विपीठाधीश्वर ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जिले की सम्मानीय नेत्री स्व. सुश्री विमला वर्मा (बुआ) जी की स्मृति मे घाटों के निर्माण हेतु विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा विधायक निधि से राशि 05:00 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी। उक्त संबंध मे श्री राय द्वारा वरिष्ठ जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निरंजन मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में ग्राम पंचायत लखनवाड़ा सरपंच श्रीमती राधा बाई अटल सिंह बघेल जी एवं उपसरपंच देवेन्द्र बघेल को अपने बारापत्थर स्थित कार्यालय मे स्वीकृति पत्र सौंपा गया। ज्ञात हो कि विधायक श्री राय द्वारा पिछले दिनों पवित्र मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर लखनवाड़ा घाट पर आयोजित मां बैनगंगा की महाआरती कार्यक्रम के दौरान उक्त नामों से घाटों के निर्माण किये जाने हेतु विधायक निधि से राशि स्वीकृत किये जाने की बात कही गई थी। इसके साथ ही विद्युत विभाग को घाट में प्रकाश व्यवस्था हेतु निर्देश दिए।



