जेब में रखा मोबाइल फटा, युवक घायल
सिवनी यशो:- विफोटक सामग्री आदमी अपने साथ लेकर ही चल रहा है ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले में सामने आया और मोबाईल बम बनकर फट गया जिससे मोबाइल धारक की स्थिती गंभीर है जानकारी के अनुसार बाइक चलाते हुए हैडफोन लगाकर एक युवक को मोबाइल पर बात कर रहा था इसी दौरान मोबाइल में धमाका हुआ और बाइक समेत सड़क पर गिर गया। बाइक चालक अखिलेश के मामा सुनील साहू ने बताया कि अखिलेश स्वयं अपनी दुकान पर मोबाइल सुधारता है। करीब 8-10 दिन पहले नया मोबाइल खरीदा था। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है गोपालगंज निवासी सीताराम साहू केे पुत्र अखिलेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वजनों ने पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। मोबाइल किस कारण से फटा यह पता नहीं चल सका है माना जा रहा है कि कंपनी की कोई गडबडी ही रहे होगी । मोबाइल नया था जो फटा है ।
हाथ-पैर में चोट भी आई
मोबाइल फटने से हुये धमाके से युवक के हाथ-पैर तथा सिर में चोटे आई है। चोटे मामूल है परंतु धमाके के बाद से अखिलेश बेहोश है, समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया था । पूरी घटना युवक के होश आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी । चोटिल युवक के मामा सुनील साहू ने बताया कि घर से मोबाइल का बिल बुलाकर घटना की सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई जाएगी।
धमाके में युवक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार गोपालगंज निवासी अखिलेश साहू शुक्रवार को अपने जीजा के घर हिनोतिया गांव जा रहा था। हिनोतिया से कुछ दूर पहले युवक के जेब में रखे मोबाइल में अचानक धमाका हो गया। घटना जिले के कन्हीवाडा थाना अंतर्गत हिनोतिया गांव के पास की है। इस धमाके में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा ह ै कि धमाका किसी बम की तरह ब्लास्ट हुआ।
घायल युवक के पिता सीताराम साहू व मामा सुनील साहू ने बताया कि अखिलेश गोपालगंज में एमपी आनलाइन क्योस्क सेंटर चलाता है। शुक्रवार को दोपहर में अखिलेश अपनी बाइक में सवार होकर अकेला मौसी के घर हिनोतिया गांव जा रहा था। हिनोतिया गांव के पास युवक के जेब में रखा नया मोबाइल धमाके साथ अचानक फट गया। किसी तरह मौसी के घर पहुंचा और बेहोश हो गया। गंभीर हालत देखते हुए स्वजन घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए।



