Uncategorized

विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मुंबई राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन मे मिट्टी, जल एवं मिष्ठान भेंट किया

सिवनी यशो:- शुक्रवार 16 जून को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन मे क्षेत्र से कलशों में भरकर ले जाई गई मिट्टी, जल एवं मिष्ठान भेंट किया। महाराष्ट्र के मुंबई महानगर के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित देश के पहले चार दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के द्वितीय दिवस विधायक श्री राय अनेक कार्यक्रमों शामिल हुए तथा विधानसभा क्षेत्र से कलशों में भरकर ले जाई गई मिट्टी, जल एवं प्रसिद्ध मिष्ठान भेंट किया गया। विधायक श्री राय ने कहा कि लोकतंत्र में नीति निर्माण, विधायिका को मजबूती, सदन में विधायकों की भूमिका एवं कार्य व्यवहार जैसे अनेकों विषयों पर आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में मध्यप्रदेश के विधायक साथियों के साथ सहभागिता कर गौरवान्वित हूं। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में समस्त माननीय विधायक गणों से अपने-अपने क्षेत्र की मिट्टी, जल एवं प्रसिद्ध मिष्ठान लाने का आग्रह किया गया था। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला द्वारा सम्मेलन को संबोधित किया गया। इस गरिमामय अवसर पर संरक्षक एवं पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन, संरक्षक एवं पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती मीरा कुमार, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फणवीस सहित अनेकों वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गणों , विधायक गणों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!