छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशलाइफस्टाइलसिवनीहेल्थ

मुंगवानी की बेटी एमबीबीएस डॉक्टर बनी

सिवनी 7 जून 2023

सिवनी यशो:- हर्ष और गौरव का विषय है कि सिवनी जिले के  छोटे से ग्राम “मुंगवानी खुर्द” की बिटिया *सुश्री प्रतिभा पिता लोकमन सनोडिया एवं चाचा  जीवन सनोडिया(शिक्षक) ने एम.बी.बी.एस.डॉक्टर की डिग्री प्राप्त की है!
प्यूपिल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एवं रिसर्च सेंटर भोपाल, से डिग्री प्राप्त करने वाली सुश्री डां.प्रतिभा ,मुंगवानी ग्राम के लघु कृषक परिवार में पली-बढ़ी, स्वनाम धन्य प्रतिभाशाली होनहार डॉक्टर है!
इस उपलब्धि पर सभी ग्राम वासियों तथा रिश्तेदार और परिचितों ने , डॉक्टर बिटिया के, उज्जवल यशस्वी भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीर्वाद प्रदान कियाहै, तथा सनोडिया परिवार को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित किया है! 

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!