क्राइमछिंदवाड़ा

पिकअप वाहन में 64 हजार रूपये की देशी  शराब जप्त 

  पिकअप वाहन सहित दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

Chhindwara 19 April 2025
छिंदवाड़ा यशो:-  अमरवाड़ा थाना क्षेत्र से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर घेराबंदी करके थाना प्रभारी विजेंद्र मार्को सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह बघेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पिकअप वाहन में अवैध शराब आ रही है थानेदार मार्क के साथ करतार सिंह बघेल एवं पुलिस स्टाफ ने घेराबंदी कर हिकमत बाजी से छिंदवाड़ा मार्ग सिंगोड़ी तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 28 जी 6022 को जब रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवरने वाहन को तेजी से भागने का प्रयास किया ,पुलिस ने पुलिस जीप को आरोपियों के वाहनके आगे लाकर उनको रोका ।
  पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर वाहनके अंदर छह बोरियों में 600 वाटल मसाला शराब एवं दो बोरियों में 200 वाटल देसी शराब प्लैन के पाए गए सभी बाटलों में 180  – 180 मिलीलीटर शराब भरी हुई थी इस प्रकार 800 बोतल में 144 लीटर अवैध मदिरा शराब कीमती लगभग 64 हजार की पाई गई  ।
 आठ रंगीन बोरियों मैं भारी पाई गई 800 बोतल शराब को जप्त कर गवाहों के सामने पंचनामा बनाया गया। पिकअप वाहन में दो व्यक्ति(1) रामकृष्ण पिता मोहन निवासी हथोड़ा एवं कुलदीप पिता सम्मू निवासी चंदन गांव से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि यह शराब पोनार निवासी एक व्यक्ति के लिए लेकर जा रहे थे तथा हमें एक अज्ञात व्यक्ति ने यह शराब की बोरियां मुहैया कराई थी,
पूछताछ कार्रवाई पंचनामा के पश्चात आबकारी अधिनियम 34(2) में दोनों आरोपी रामकृष्ण एवं कुलदीप को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें  जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया है कि अन्य आरोपी की जोर-शोर से तलाशी की जा रही है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!