छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

सर्पदंश से नवविवाहिता की मौत

सिवनी 09 जुलाई 2023

सिवनी यशो:- लखनादौन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गुंगवारा के बराटोला में रहने वाले एक ठाकुर परिवार में सर्पदंश से महिला की दुखद मौत हो गई जिससे गांव में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंगवारा के बरा टोला निवासी अमोद ठाकुर की पत्नी रितु ठाकुर उम्र लगभग 25 वर्ष जिनकी शादी के अभी लगभग 13 माह हुए थे जो कि अपने घर में काम कर रही थी शुक्रवार रात्रि लगभग 9 बजे अचानक सर्प ने काट दिया जिसकी जानकारी महिला ने अपने परिजन को दी,आनन फानन में परिजन द्वारा महिला को लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया वही पोस्टमार्डम के उपरांत स्थानीय मोक्षधाम गुंगवारा में शनिवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुंगवारा एवं बराटोला के बीच बिजना नदी प्रवाहित हैं जहा बरसात के दिनों में अधिक बाढ़ होने के कारण स्थानीय आमजनों को आने जाने में बहुत समस्या होती हैं यही कारण है कि महिला को मशक्कत से अस्पताल ले जाया गया, देरी से अस्पताल पहुंचने से महिला की मौत होना एक कारण यह भी है । हालाकि फिलहाल दोनों गांव के बीच स्टाप डेम बनाए जाने का कार्य चल रहा है जिसके पूर्ण होने उपरांत ही आगामी समय में आने जाने में सुविधा होंगी।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!