
Chhindwara 29 August 2025
छिंदवाड़ा यशो:- राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिले सहित पूरे प्रदेश और देश में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर जिला और राज्य स्तर तक खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर महोत्सव का शुभारंभ स्टेडियम ग्राउंड छिंदवाड़ा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा
महोत्सव के लिए 29 अगस्त से 20 सितंबर तक खेल मंत्रालय दिल्ली द्वारा बनाई गई –
वेबसाइट और QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन होगा।
इसके बाद 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
तथा विभाजन 25 दिसंबर को इसका समापन होगा।
शुभारंभ अवसर पर ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एडीएम धीरेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, महापौर विक्रम अहके, –
मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, नवीन बारस्कर, जागेंद्र अलडक, एसडीएम सुधीर जैन,-
नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय, विश्वामित्र अवार्डी के.आर. तिवारी-
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शैलेंद्र सेवतिया,
रविकांत अहिरवार, इंद्रजीत सिंह बैस सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।