छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

नपा के कर्मचारी ही अतिक्रमण किये हुये है, विकास कार्यो में कर रहे बाधा उत्पन्न

सिवनी यशो:- सिवनी नगर पालिका इन दिनों पूरे नगर का काया कल्प करने की दिशा में अग्रसर है । जिसके लिये बड़े बड़े अवैध निर्माण तोड़े जा रहे है और नगरीय क्षेत्र की जनता से नगर विकास के लिये सहयोग की अपेक्षा भी जतायी जा रही है और इसके लिये पूरे नगर में मुनादी करायी जा रही है कि जिनके भी अवैध निर्माण विकास कार्य में बाधक बन रहे है वे अपने अवैध निर्माण को हटा लें इस प्रकार की मुनादी नगर पालिका द्वारा करायी जा रही है, जिसका पालन आम जनता तो कर रही है परंतु सिवनी नगर पालिका में पदस्थ स्थानीय कर्मचारी नगर पालिका की अपील को नजरांदाज कर रहे है और निर्माण कार्यो में संलग्र एजेंसियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । पार्षद द्वारा समझाईश देने पर भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है ।
इसी प्रकार की बाधा नगर के पृथ्वीराज चौहान वार्ड में भी उत्पन्न हो रही है जहां सिवनी नगर पालिका में पदस्थ लिपिक सतीश कुल्हाड़े का निवास है इस वार्ड में एक नाली का निर्माण कार्य हो रहा है जिसका 95 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है केवल सतीश कुल्हाड़े के निवास के सामने इनके द्वारा नाली के ऊपर निर्माण कर लिया गया है और यह उस अतिक्रमण नहीं हटा रहे है । इस बात की शिकायत पृथ्वीराज चौहान वार्ड के पार्षद रविशंकर भांगरे द्वारा जिला कलेक्टर को भी की गयी है परंतु नपा में पदस्थ सतीश कुल्हाड़े अपने आप को नपा अध्यक्ष के खास होने का दंभ दिखाते है और संबंधित ठेकेदार के काम नहीं करने दे रहे है ।
नपा के कर्मचारी द्वारा किये गये अतिक्रमण को न हटाये जाने की शिकायत से संबंधित चर्चा जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी से की गयी तो उन्होंन शीघ्र कार्यवाही की बात कही तथा इस संबंध में नपा के कर्मचारी और अतिक्रमणकत्र्ता सतीश कुल्हाड़े से चर्चा के लिये फोन लगाया गया तो उनका फोन नहीं उठा ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!