छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

मुख्यमंत्री से जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की प्रबंध समिति ने

जिले की प्रबंध समिति ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक नेताओं की मुलाकात

मुख्यमंत्री से जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की प्रबंध समिति ने

सिवनी 15 जून 2023
सिवनी यशो:-भारतीय जनता पार्टी सिवनी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने गुरूवार को अपने भोपाल प्रवास के दौरान जिले की प्रबंध कार्यसमिति के साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले के विकास और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद जी शर्मा से संगठनात्मक संपन्न कार्यक्रमों की जानकारी एवं आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की ।
उक्ताशय की जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज मर्दन त्रिवेदी ने देते हुये बताया कि भाजपा जिला आलोक दुबे एवं प्रबंध समिति के सदस्य गुरूवार को संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने भोपाल गये हुये है जहाँ श्री दुबे एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्याों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास पर पहुँचकर चर्चा की और जिले के विकास से संबंधित कार्यो की चर्चा की इस दौरान जिला संगठन ने मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना एवं किसान ऋण की ब्याज माफी योजना तथा किसान सम्मान निधि में बढौत्री के लिये जिले की ओर से मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके साथ ही जिले में कृषि महाविद्यालय की मांग रखते हुये कहा कि सिवनी जिला कृषि प्रधान जिला है यहाँ कृषि महाविद्याालय बहुत ही उपयुक्त रहेगा है किसान पुत्रों को इससे बेहतर शिक्षा और रूचिकर विषय की उच्चशिक्षा प्राप्त होगी जिले की आर्थिक संपन्नता और गुणात्मक कृषि सुधार में कृषि महाविद्यालय सहायक सिद्ध होगा । भाजपा जिला अध्यक्ष ने सिवनी नगरीय क्षेत्र में एमआर वन मार्ग निर्माण , सिवनी को नगर निगम का दर्जा दिलाने के लिये भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रबंध समिति के साथ मांग रखी । इसी प्रकार कुरई महाविद्यालय के भवन निर्माण के जमीन आवंटन की मांग रखी गयी जिस पर मुख्यमंत्री जी शीघ्र संज्ञान लेने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया । बरघाट नगर में डिवाईडर युक्त बेहतर सड़क निर्माण के लिये ध्यान दिलाया जिस मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सारे कार्य शीघ्र हो जायेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले की प्रबंध समिति से चर्चा करते हुये कहा कि सिवनी का मेडीकल कालेज हमने स्वीकृत कर दिया था परंतु 18 माह शासन करने वाली कमलनाथ सरकार ने सिवनी के साथ बेईमानी करते हुये इसका अस्तित्व समाप्त करने की कोशिश की परंतु सिवनी के लिये यह सौभाग्य रहा कि कमलनाथ की सरकार की विदाई जल्द होगयी और मेडीकल कालेज का काम अब पुन: गति पकड़ चुका है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले की प्रबंध समिति से कहा कि जिले की चारो विधानसभाओं में सरकार की कल्याणकारी योजनओं का क्रियांबयन सुनिश्चित कराने के लिये संगठन पूरी क्षमता से बूथ स्तर तक जुटे और आमजनों लाभ पहुँचाकर चारों विधानसभाओं में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य करें ।
जिले की प्रबंध समिति ने भाजपा के प्रदेश विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद जी शर्मा से भी इस दौरान भेंट की और जिले मेंं संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों और संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी संगठन के मार्गदर्शन में संपन्न कार्यक्रमों की सफलता पर भाजपा प्रदेश श्री वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं राज्यसभा सांसद एवं जबलपुर संभाग संगठन प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार जी ने भाजपा जिला अध्यक्ष की कार्य कुशलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी कार्यक्रमों को पूरी क्षमता के साथ संपन्न करने के लिये तथा भाजपा के विजय संकल्प को पूर्ण करने के लिये आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया ।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी अरुण द्विवेदी जी,जिला अध्यक्ष आलोक दुबे,प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव पवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश दिवाकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत जैन,केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती नीता पटेरिया,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी,जिला महामंत्री गजानंद पंचेश्वर,जयदीप चौहान,अजय डागोरिया उपस्थित रहे।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!