क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

12वीं की छात्रा नदी में बही, सुरक्षा दस्ता तलाश में जुटा

सिवनी यशो:- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की छात्रा शुक्रवार को हुई तेज बारिश से उफनते नाले में पैर फिसलने से बह गई एनडीआरएफ की टीम और पुलिस तलाश में जुटी है।

 जानकारी मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे घटना स्थल पर पहुंचे और वहाँ उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा. कर नदी में बही छात्रा की तलाश से संबंधित किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। घटना स्थल पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नेतागण भी पहुंच चुके थे।

जानकारी के अनुसार  सरगापुर निवासी कुमारी साक्षी सनोडिया कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा अपनी सहपाठी के समय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी से शाम को घर वापसी हो रही थी । रपटें पर पानी होने से उन्होंने कम होने का.इंतज़ार किया।  रात्रि  8 बजे के करीब बैनगंगा नदी पर बने  रपटा को पार करते समय दोनो छात्राएं पैर फिसलने से बह गई । एक को तैरना आता. था और वह संभल गई परंतु साक्षी पानी के तेज बहाव के कारण बह गई। घटना संगई के पास बैनगंगा पर बने रपटा की है । एनडीआरएफ की टीम और पुलिस टीम दोनों मिलकर ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंच गए हैं।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!