
सिवनी 03 मई 2023
बालाघाट यशो:- सम्पूर्ण विश्व में 20 मई को अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस पर बालाघाट जिले के राजा भोज कृषि महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड, राजा भोज कृषि महाविद्यालय बालाघाट एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन की तैयारियों के लिए आज 28 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपपालन अधिकारी श्री डी एस रणदा, एसडीएम गोपाल कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, उप संचालक कृषि राजेश खोब्रागड़े, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ पी के अतुलकर, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री मनोज धुर्वे, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ आर एल राउत, कृषि महाविद्यालय के डॉ शरद बिसेन, डॉ उत्तम बिसेन उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि गत वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस पर गुजरात राज्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वर्ष यह सौभाग्य बालाघाट जिले को मिल रहा है। इस आयोजन में देश एवं विदेशों के 500 प्रतिभागी शामिल होंगें। इस आयोजन में देश भर से मधुमक्खी पालन करने एवं मधु का उत्पादन करने वाले विशेषज्ञ एवं उनके प्रतिनिधि शामिल होंगें। इस अवसर पर मधुमक्खी पालन पर जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में शहद एवं उसके उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा। इस आयोजन के दौरान राजा भोज कृषि महाविद्यालय में विशाल कृषि मेला एवं किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा।
आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि बालाघाट जिले में राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम का आयोजन व्यवस्थित रूप से होना चाहिए। इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से आने वाले विशेषज्ञों के ठहरने, आवागमन एवं भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था होना चाहिए। इस दौरान किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा और इसमें 50 हजार किसान शामिल होंगें। इसके साथ ही बैल जोड़ी की पट प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। पट प्रतियोगिता के लिए 11 हजार रुपये की एंट्री फीस रहेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक जोड़ी को ईनाम दिया जायेगा।