धार्मिक परंपराओं, भक्ति भाव और विकास कार्यों का होगा संगम
Seoni 11 June 2025
सिवनी यशो:- टैगोर वार्ड स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में आगामी 12 और 13 जून को चतुर्थ पाटोत्सव का दो दिवसीय आयोजन बड़े धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। यह आयोजन शनिधाम ट्रस्ट पलारी सीलादेही के तत्वावधान में संपन्न होगा। कार्यक्रम में जिले भर के धर्मप्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति की अपील की गई है।
विधिवत पूजन से होगा शुभारंभ
कार्यक्रम के संयोजक संतोष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून गुरुवारको प्रात:काल *भोले बाबा ब्रह्मचारी* के सान्निध्य में पंडित नीरज तिवारी, पंडित आशु तिवारी एवं अभिषेक तिवारी की उपस्थिति में गणेश-गौरी पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा।
वृक्षारोपण व विकास कार्यों का लोकार्पण
इसी दिन प्रात: 11 बजे एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात विधायक निधि एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से स्थापित ओपन जिम, तोरण द्वार एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक दिनेश राय मुनमुन, भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया एवं वार्ड पार्षद साक्षी डागोरिया द्वारा किया जाएगा।
सूर्य आराधना व भजन संध्या
13 जून शुक्रवार को प्रात: सूर्य अभिषेक, सूर्यार्चन, सूर्याघ्र्य एवं आदित्य हृदय स्तोत्र का सामूहिक पाठ किया जाएगा। शाम 4 बजे भगवान सूर्य की आरती के उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि में श्रद्धालुओं के लिए भजन संध्या का भव्य आयोजन भी होगा।
धर्म, प्रकृति और विज्ञान का संगम
इस कार्यक्रम को लेकर महिला समिति एवं दुर्गा उत्सव समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर पितृ शांति हेतु अर्घ्य अर्पण की अपील की है।
सूर्य उपासना केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, अनुशासन एवं प्रकृति सम्मान की वैज्ञानिक जीवनशैली भी है। भगवान सूर्य को तेजस्विता, आरोग्यता और आत्मिक शक्ति का प्रतीक माना गया है।
प्राचीन सूर्य मंदिर की विशेषता इसकी स्थापत्य कला और परिसर में विद्यमान धार्मिक महत्व वाले वृक्षों अंबाला, पीपल, रुद्राक्ष, सिंदूर, कदम, बढ़, समी, अशोक में भी देखी जा सकती है, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा, मानसिक शांति और प्राकृतिक संतुलन का संदेश देते हैं।




