
सिवनी यशो:- सिवनी जिले के कुरई क्षेत्र में एक 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची के उपचार के लिये क्षेत्रीय व्यक्तियों ने आर्थिक मदद कर बच्ची को जिला चिकित्सालय भेजा गया तथा हालत गंभीर होने से बच्ची को नागपुर रेफर कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार जिस समय बच्ची स्कूल जा रही थी, तभी कुत्तों ने उस पर हमला किया। वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे की मदद से कुत्तों को खदेड़ा । कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोचा दिया था फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना सिवनी जिले के कुरई की है। जहां मां-बाप ने अपनी पांच साल की मासूम बच्ची को तैयार कर स्कूल के लिए रवाना किया, तभी रास्ते में बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बच्ची को कुत्तों ने बुरी तरह नोच लिया है।
वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे कुत्तों को मार कर भगाया और बच्ची को सीधे अस्पताल ले गए। बच्ची के सर से मांस निकल गया, हाथ-पैरों में गहरे दांतो के जख्म बन गए। प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया गया लेकिन हालत को देखते हुए मासूम बच्ची को जिला अस्पताल सिवनी रेफर कर तथा सिवनी से बच्ची को नागपुर रेफर कर दिया गया है ।