छिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

भोपाल में पेंशनर्स एसोसिएशन का धरना कार्यक्रम सम्पन्न

मंडला यशो:-पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया के आव्हान पर नौ सूत्रीय मांगो की प्रतिपूर्ति हेतु म.प्र. शासन का ध्यान आकृष्ट कराने 50 जिलों के लगभग 5500 पेंशनर्स भोपाल के नीलम पार्क में धरना में बैठे।
मण्डला जिले से जिला अध्यक्ष व उपप्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जैन, कोषाध्यक्ष एस.एन. अली व डॉ. गोपाल प्रसाद कछवाहा के नेतृत्व में 18 इकाईयों के अध्यक्षों व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित 66 पेंषनर्स बस व टेऊन के माध्यम से भोपाल पहुंचकर धरना कार्यक्रम में भाग लिया। सुन्दर सिंह मार्को मवई, दषरथ सिंह उइके सिझोरा, महेश्वर प्रसाद जंघेला भुआबिछिया, बी.आर. यादव अंजनिया, भगवानदास ठाकुर पदमी, सुभाष पटेल टिकरवारा, जमुना प्रसाद सिंगौर सर्री, रामगोपाल पटले नैनपुर, सुदामा प्रसाद राय सालीवाड़ा, प्रदीप श्रीवास्वत महाराजपुर, मण्डला तहसील नागेन्द्रनाथ चौरसिया व हफीज खान, वृंदावन दुबे नारायणगंज, रमेश प्रसाद तिवारी बीजाडांड़ी, एन.के. परोंहा निवास,
एल.एस. धुर्वे मनेरी, गजानंद झारिया घुघरी, आशाराम श्याम चाबी, कमल सिंह मधपुरी व कार्यकारिणी सदस्य एस.एन. अली, बलराम पाल, फूलचंद टांडेष्वर, बी.एस. बरकड़े, डॉ. गोपाल कछवाहा, नवलकिशोर देवांगन, महेश सिंगौर, एल.आर. झारिया व दिलीप झारिया। सम्मलित हुये।
पेंशनर्स एसोसिएशन के धरना कार्यक्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन विद्युत मंडल संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, म.प्र. पुलिस पेंशनर्स संघ, नगर निगम पेंशनर्स संघ व कृषि विद्यालय संघ भी धरना कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। सभी संगठनों के प्रमुखों ने 49 धारा को विलोपित करने, केन्द्र के समकक्ष मंहगाई राहत देने, स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने में शासन से त्वरित निर्णय लेने की मांग रखी। कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यक्ष रतलाम कीर्ति कुमार शार्मा व रीवा अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। ग्वालियर अध्यक्ष गोविंद सिंह कुशवाहा, उज्जैन नरेन्द्र सिंह राठौर, मण्डला सुरेन्द्र कुमार जैन, डिण्डौरी रामगोपाल तिवारी, खंडवा नरेश शर्मा, इंदौर गणेष जोषी व श्रीमति आषा श्रीवास्वत ने अपने विचार रखे।
संयुक्त कलेक्टर भोपाल स्वयं धरना स्थल पर उपस्थित होकर ज्ञापन प्राप्त किया, क्योंकि प्रशासन के द्वारा पार्क के बाहर रैली निकालकर ज्ञापन राज्य पाल को सौंपने हेतु अनुमति नहीं दी।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!