युवा मूर्तिकारों के रज़ा शिविर में आकार लेने लगी मूर्ति
युवा मूर्तिकारों के रज़ा शिविर में आकार लेने लगी मूर्ति
मंडला यशो:- 5 जुलाई से जबलपुर रोड स्थित होटल वि_ल इन में युवा मूर्तिकारों का रज़ा शिविर चल रहा है। इस शिविर में मूर्तिकार अपनी कल्पना को साकार रूप देते नजऱ आ रहे है। रज़ा फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस शिविर का शुभारम्भ 5 जुलाई को केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया था जो 12 जुलाई तक चलेगा। शिविर शुरू होने के 5 दिन बाद अब कलाकारों द्वारा तैयार की जा रही मूर्तियां आकार लेती नजऱ आ रही है। इस शिविर कलाकार अपने अपने तरीके से पत्थर को तराश रहे है। धरम नेताम (बस्तर) मण्डला की जनजाती को लेकर आधुनिक तरीके से बैगा दंपत्ति को प्रदर्शित कर रहे है। अशोक भामा (असम) बचपन की अपनी यादों को अपनी कलाकारी के जरिये प्रदर्शित कर रहे है। सब्बवरपु वी एस राव (केरल) मेटा वर्जन डिजिटल दुनिया को दिखाने की कोशिश कर रहे है। दीपिका गौतम (दिल्ली) शहरी क्षेत्रों का नजरिया दिखा रही है। उमेश नेताम (खैरागढ़) यह बताना चाह रहे है कि जिस प्रकार एक खंभा (पिल्लर) पूरे घर को संभालता है उसी प्रकार रज़ा फाउण्डेशन कला के लिए एक पिल्लर की भूमिका निभा रहा है। जयपाल सिंह टेकाम (अमरकंटक) – हैदर रज़ा की मूर्ति बना रहे है। रामेश्वर प्रजापति (चित्रकूट) जनसंख्या वृद्धि से प्रकृति पर पडऩे वाले प्रभाव को प्रदर्शित कर रहे है। दीनु घाटा (महाराष्ट्र) – मातृत्व की झलक दिखा रहे है। करुणा सिदार (सारंगढ़) कवि को प्रदर्शित कर रहे है। जितेन्द्र साहू( रायपुर) – रज़ा साहब की जिंदगी को अपनी कला के जरिए पत्थर में प्रदर्शित कर रहे है। इस शिविर में मूर्तिकारों को कलाकारी देखने कला प्रेमी भी पहुँच रहे है। मृदुकिशोर ग्रुप के डायरेक्टर किशोर काल्पीवार भी शिविर में पहुंचे और कलाकारों से बात कर उनकी कला को जाना और उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। इसके साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम, जिला पंचायत मंडला के उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम उपाध्यक्ष, गोंगपा के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सिंह मरकाम सहित बड़ी संख्या में कला प्रेमी लगातार शिविर में कलाकारों की मूर्ति कला को देखने पहुँच रहे है।



