छिंदवाड़ाटेक्नोलॉजीनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनीहेल्थ

सीवर लाइन प्रोजेक्ट में हो रहीं लापरवाही के विरोध में पार्षदों ने सौपा ज्ञापन

मंडला यशो:- सीवर लाइन प्रोजेक्ट में घोर लापरवाही एवं भारी भ्रष्टाचार के विरोध में पार्षद दल ने दिया ज्ञापन और की सीवर लाइन ठेकेदार की एफ आई आर की मांग आज दिन सोमवार 10 जुलाई 2023 को पार्षद का एक दल सीवर वालों लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के विरोध में और नगर में कार्यों को लेकर हो रही अनियमितताओं को लेकर कलेक्ट्रेट बाहर इक_े होकर मंडला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया एवं एसपी ऑफिस पहुंचकर एफ आई आर की मांग की नगर में सभी को मालूम है सिविल लाइन का काम बहुत ही निम्न क्वालिटी का हो रहा है और इसमें पर्याप्त अनियमितताएं जारी है जिसमें प्रमुख रुप से इनके द्वारा जो निर्माण सामग्री उपयोग की गई है बहुत ही निम्न दर्जे की है बहुत ही लो क्वालिटी का मटेरियल इनके द्वारा उपयोग किया गया है और जहां जहां इनके द्वारा गड्ढे खोदे जाते हैं दो-तीन महीने तक भरे ही नहीं जाते और भरे भी जाते हैं तो जल्द ही धंस जाते हैं या निर्माण सामग्री बह जाती है मंडला शहर की एक ही बरसात में इनकी कलाई खुल चुकी है कहीं रोड बह गई है कहीं सुरंग बन गई है कहीं गाडिय़ां फंस रही हैं कहीं एक्सीडेंट हो रहा है शहर में भारी अनियमितता इस प्रोजेक्ट में देखने को मिल रही हैं और नॉनटेक्निकल कर्मचारी इस प्रोजेक्ट को देख रहे हैं शहर में पेयजल की व्यवस्था सीवर वालों के कारण बिगड़ चुके हैं इन्हीं सब अनियमितताओं को देखते हुए पार्षद का एक दल कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसमें प्रमुख रुप से नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा और 19 पार्षदों के दल ने सीवर लाइन के कार्यों से असंतुष्ट होकर हस्ताक्षर कर द्घ.द्ब.ह्म्. करने की मांग की पार्षद दल में पार्षद
आशा मसकोले,अनिल दुबे, ज्योति चौरसिया ,ज्योति बाजपेई ,ज्योति मलिक ,प्रतिमा साहू ,हाजी मोहम्मद गनी, सुधीर मिश्रा ,विनय वरदानी, पूर्णिमा धुर्वे ,मनीषा तिवारी ,माया गुप्ता, सुलक्षणा मसकोले ,बृजेश जसवानी, दिलीप नंदा, अनीता दिनेश चौधरी, नरेश सिंधिया, प्रीति राय, बंदना कछवाहा ने प्रमुखता से हस्ताक्षर कर एफआईआर की मांग की

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!