छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

ईद उल अजहा बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाय

उपाध्यक्ष और पार्षदों ने दी ईद उल अजहा की मुबारकबाद
छपारा यशो:- 29 जून को 9:30 ईदगाह सहित सभी मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद उल अजहा का पर्व साल के आखिरी 12 वे महीने मैं आता है इस वर्ष 29 जून को ईद उल अजहा मुसलमानों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल अजहा हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम को अल्लाह ताला ने ख्वाब में हुक्म दिया कि आप अपने प्यारे बेटे हजरत इस्माइल को कुर्बान कर दे इसलिए बकरा ईद पर हर कोई मुस्लमान कुर्बानी देता है यही कुर्बानी हजरत इब्राहिम अस्सलाम की कुर्बानी को याद करने के लिए दी जाती है ईद उल अजहा में कुर्बानी देना वाजिब है ।
बड़ी मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज 9:30 के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की इस अवसर पर ईद उल अजहा की मुबारकबाद देने पहुंचे छपारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ठाकुर शिवकांत सिंह जी पार्षद धर्मेंद्र जैन रामेश्वर बंजारा राकेश भारद्वाज नायाब तहसीलदार टी आई पटेल जी सुरेश साहू आर आई छपारा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारक दिया जिसमें बड़ी मस्जिद के इमाम अब्दुल सलाम साहब अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शाहिद खान साजिद पटेल साहब जमील भाई देशबंधु के संवाददाता रफीक खान शमीम अहमद इदरीश अंसारी जावेद अहमद मोहम्मद मुनीर खान सहित बड़ी संख्या में लोग इस अवसर शामिल हुए

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!