छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनी

समरसता यात्रा का पलारी तिराहा में हुआ भव्य स्वागत

सिवनी / केवलारी यशो:-संत शिरोमणि रविदास जी की रथ यात्रा सिवनी जिले के बरघाट से केवलारी विधानसभा पहुंची जहां पलारी तिराहा मे कार्यक्रम के उपरात रात्री विश्राम किया गया बड़ी संख्या में ग्रामवासियो , जन अभियान परिषद की नवांकुर समिति प्रस्फूटन समिति ने इस यात्रा का शानदार स्वागत किया। ईस यात्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर चरण पादुका पूजन के साथ सिंगरौली से रवाना किया था। इसके साथ प्रदेश में चार यात्राएँ एक साथ रवाना हुई है । बालाघाट से प्रारंभ समरसता यात्रा का तीसरा दिन सिवनी जिले के केवलारी जनपद में पलारी तिराहा खेरा , मेरा , देवघाट ,मजगवां होते हुये धनौरा पहुंची जहा कार्यक्रम ओपरात भोजन किया गया । यात्रा का सभी ग्रामो मे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।

केवलारी विधानसभा में यात्रा का स्वागत करते हुये जन प्रतिनीधियो व अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे और कहा कि संत शिरोमणी के विचारों के अनुरूप भाजपा देश और प्रदेश में समरस समाज और समृद्धशाली समाज का निर्माण करने की दिशा में अग्रसर है । अध्यक्ष आलोक दुबे भाजपा जिला महामंत्री गजानंद पंचेश्वर उपाध्यक्ष श्री राम ठाकुर अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष माना ठाकुर केवलारी जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर,डॉ प्रमोद राय जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला ब्लॉक समन्वयक अशोक बेंद्रे मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार ठाकुर सचिन अवधिया सहित विभागों के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं जन अभियान परिषद के प्रस्फूटन समिति नवाकुर समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!