छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

पुरूषोत्तम मास के एकादश दिवस लक्ष्मी नारायण मंदिर में हरि हर अर्चन सहित अन्य धार्मिक आयोजन

सिवनी यशो:- लक्ष्मी नारायण मंदिर बस स्टैंड सिवनी में 15 जुलाई से 25 जुलाई तक पावन पुनीत श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व के उपलक्ष में लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकादश दिनों तक हरिहर का पूजन अर्चन रखा गया है जिसमें सभी भक्त पूजन अर्चन में सम्मिलित हो सकते हैं श्रावण मास भगवान भोले को एवं पुरुषोत्तम मास भगवान नारायण को बहुत प्रिय है इस बार भगवान भोले एवं भगवान विष्णु की कृपा से श्रावण माह में ही पुरुषोत्तम मास पड़ रहा है जो 19 वर्षों के बाद ऐसा संयोग आया है पुरुषोत्तम माह में भगवान विष्णु के साथ यदि मां भगवती लक्ष्मी का भी पूजन किया जाए तो मां लक्ष्मी साधक को धन-धान्य ऐश्वर्य प्रदान करती है साथ ही भगवान भोले का पूजन करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं इस पावन पर्व को ध्यान में रखकर लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकादश दिवसीय हरि हर अर्चन रखा गया है जो लक्ष्मी नारायण मंदिर में मुख्य पुजारी पंडित हेमंत त्रिवेदी एवं वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न होगा जिसमें प्रतिदिन सांय 4:00 बजे से भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं भगवान विष्णु का सहशार्चन 1008 वस्तुओं द्वारा किया जाएगा सायं 7:00 बजे महा आरती एवं प्रसाद वितरण होगा लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर गुड्डू एवं समिति के सभी भक्त आमंत्रित हैं कि जो पूजन बैठना चाहते हैं वहां पहले आकर मंदिर में अपना नाम लिखवा दें जिससे आ व्यवस्था ना हो और सभी को इसका लाभ प्राप्त हो सके एवं पूजन सामग्री साथ लावे

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!