छिंदवाड़ादेश विदेशधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशविचारव्यापारसिवनी

जिले में पर्यटन बढ़ाने जरूरी प्रयासों की जरूरत – एके बड़ेरिया

मंडला यशो:- इस जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं किन्तु पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ बंद कमरों में बैठकों का दौर जारी रहा है लेकिन धरातलीय तौर पर शून्यता रही है कान्हा नेशनल पार्क के कारण मंडला विश्व में जाना जाता है, और जब पर्यटक देश एवं विदेश से यहां पहुंचते हैं तो कान्हा के नैसर्गिक सौंदर्य पर मोहित होते हैं बाघ के दीदार के अविश्यमर्णीय पलों को कैमरे में कैद करते हैं पर्यटका पार्क घूमने के साथ अन्य व्यक्तियों से एक ही बात करता है कि यहां आसपास घूमने के लिए कौन-कौन से स्थान है परन्तु रिसोर्ट से लेकर गाईड या अन्य लोग पर्यटकों को सही जानकारी नहीं दे पाते जिससे इन्हें हताश एवं निराश होना पड़ता है। जबकि कान्हा क्षेत्र से लगे हुए क्षेत्रों में थावर जलाशय, पाला सुंदर के पहाड़, अंजनिया के पास सीतारपटन, रामनगर का मोतीमहल मंडला की तरफ बढ़ते हैं तो मंडला का सौंदर्य एवं यहां पर शाम को नर्मदा जी की आरती के विषय में जानकारी दी जा सकती है साथ ही मंडला शहर में स्थित कला दीर्घा, किला, नाव द्वारा श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचना, शहीद उदय चंद का स्मारक, जन श्रुति अनुसर बरगद का पेड़ जहां अंग्रेजों ने एक ही दिन में अनेक लोगों को फांसी दी थी, रपटा घाट, संगम घाट, सूर्यकुण्ड स्थित हनुमान जी धाम यहां पर स्थापित 1500 किलो गदा का दर्शन साथ ही नर्मदा में स्थित सूर्य कुण्ड पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। ऐसे अनेक धार्मिक एवं इतिहासिक स्थलों से यह जिला एवं मुख्यालय भरा पड़ा हुआ है।

सही हो मार्केटिंग

आज इंटरनेट का जमाना है, एक क्लिक में पूरे विश्व में संपर्क होना संभव हो गया है यूके से लेकर यूएस तक पर्यटकों के ग्रुप को लाया जा सकता है और यहां के इतिहासिक धार्मिक स्थल उनके दिलों में अच्छी छाप छोडऩे में सफल होंगे। इसके अलावा बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र तथा अन्य प्रांतों से लगभग 2 लाख पर्यटक प्रतिवर्ष कान्हा नेशनल पार्क आते हैं। इन पर्यटकों का 20-30 प्रतिशत भी हमारे शहर की तरफ रूख करता है तो व्यापार फले-फूलेगा बस आवश्यकता है सही मार्केटिंग की। इसके लिए प्रशासन के पास सरकारी तौर पर बहुत सारे विकल्प हैं।

मिलेगा रोजगार

जब मार्केटिंग अच्छी होगी पर्यटक आएंगे, रूकेंगे, घूमेंगे तो बाजार में उपलब्ध वस्तुएं भी खरीदेंगे साथ ही गोड़ी पेंटिंग के अलावा पारंपरिक वस्तुओं को खरीदा जाएगा साथ ही स्थानीय व्यंजनों की भी मांग बढ़ेगी और अनेक युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ टेक्सी ऑटो, हॉटल, रेस्टारेंट के व्यापार में बढ़ौत्तरी होगी और संबंधितों का राजस्व बढ़ेगा।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!