खेलमध्यप्रदेशसिवनी
टेबल टेनिस में चमके सक्षम, नम्रता और वैभव
Seoni 16 June 2025
सिवनी यशो:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत बरघाट में 5 मई से टेबल टेनिस का विशेष प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया था। इस शिविर का सफल संचालन प्रशिक्षक संदीप मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने सुबह के सत्र में प्रतिभागियों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया और शाम को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया।
शिविर के समापन अवसर पर 11 जून को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गों के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी नम्रता परते ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में आर्या उपाध्याय को 3–2 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पायल श्रीवास्त्र ने रीना को पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
जूनियर बालक वर्ग में सक्षम अवधिया ने फाइनल में देवांश गुप्ता को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि दक्ष जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे।
सीनियर बालक वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। अनुज शुक्ला ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि फाइनल में वैभव श्रीवास ने संकेत गजभिए को अंतिम सेट में 12–10 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रुचि देशमुख और श्रीमती मीनाक्षी मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के संचालन में सहायक कोच आदित्य शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुख्य प्रशिक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि शीघ्र ही इन खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।



