
सिवनी यशो:-जिला मुख्यालय से नागपुर रोड मार्ग पर स्थित ग्राम पलारी की पहाडिय़ों पर विराजे भगवान शनि देव के धाम पलारी टेकरी मंदिर परिसर के समीप की पहाड़ी पर सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
शनि धाम ट्रस्ट व सिवनी सायकल आन के सयुक्त तत्त्वावधान में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक गरुण, शमी, बड़, पीपल पारिजात जैसे पौधो का रोपण कर उनकी फेसिंग की गई,इस दौरान नगर के जागरूक नागरिको ने अपने परिजनों की स्मृति में भी पौधे लगाए
विदित हो पलारी की दोनो पहाड़ी को ट्रस्ट द्वारा हरा भरा कर दिया गया है जहाँ नक्षत्र वाटिका ,नव ग्रह वाटिका भी उपलब्ध है,
आज के आयोजन में श्री राम भोले बाबा ब्रम्हचारी ,सन्तोष अग्रवाल, नरेद्र टांक,कमल अग्रवाल, कपिल पांडेय, नरेद्र ठाकुर गुड्ड,मुनिया टांक,अखिलेश पांडे, चन्द्र प्रकाश बघेल,श्रीमती रुक्मणि सनोडिया,, श्रीमती श्वेता मिश्रा,श्रीमती निशा ठाकुर,प्रतीक साहू,सहित पलारी ग्राम के नागरिक उपस्थित थे