क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशलाइफस्टाइलसिवनी
समाज ने हुक्का पानी कर दिया बंद, पीडि़त हो रहा परेशान

Full page photo
सिवनी 07 जून 2023
सिवनी यशो:- मंगलवार की नियमित जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जो यह प्रमाणित करता है कि आज के आधुनिक युग में और शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार के पश्चात भी ग्रामीण परिवेश में पुरातन सामाजिक प्रथाओं का प्रचलन बरकरार है। 21 वी सदी में भी सकिर्ण मानसिकता के लोग दकियानूसी परमपरा को जिंदा रखने का असफल प्रयास किये हुए है कुछ ऐसा ही एक मामला जिले के घंसौर जनपद के मेहता ग्राम से रमपुरी निवासी ओमकार पिता गोपाल यादव को मात्र इस बात से उसका हुक्का पानी बंद कर दिया गया कि वह रिश्तेदार के यहां एक सामाजिक कार्यक्रम में भोज में किसी कारणवश नहीं पहुंच पाया
मंगलवार को कलेक्टर के पास जनसुनवाई में पहुॅंचे घंसौर जनपद अंतर्गत मेहता ग्राम के रमपुरी निवासी ओमकार पिता गोपाल यादव ने अपने आवेदन में कलेक्टर से गुहार लगाते हुए बताया कि 2022 में ग्राम के ही श्यामलाल यादव के पुत्र की गंगाजली के कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाया जिसके कारण समाज ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया और समाज में उसे समाज के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने दिया जाता । समाज के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए ओमकार यादव को समाज द्वारा निर्धारित की गयी दंड राशि 21000 रूपये भुगतान करना पड़ेगी । कलेक्टर के यहाँ आवेदन देने वाले ओमकार यादव ने उल्लेख किया है कि उसके तथा श्यामलाल के बीच पिछले वर्ष कुछ विवाद हुआ था । जिसमें शराब के नशे में श्यामलाल ने ओमकार की मॉं एवं पत्नि के साथ मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट आरक्षी केन्द्र घंसौर में भी की गई इस बात को लेकर दोनों परिवारो के बीच बोल चाल भी बंद है और इसी कारण वह उसके यहां कार्यक्रम में नहीं गया। साथ ही पीडि़त ने बताया कि उसे किसी से बात नहीं करने दिया जाता, पानी नहीं दिया जाता खेत जाने वाले रास्ते को रोका जाता है इसके अलावा उसके खेत में काम करने वाले मजदूरो को रोका जाता है । अनेक तरह से उसे परेशान किया जा रहा है । ओमकार यादव ने जिला कलेक्टर से कार्यवाही की गुहार लगायी है।
सिवनी यशो:- मंगलवार की नियमित जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जो यह प्रमाणित करता है कि आज के आधुनिक युग में और शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार के पश्चात भी ग्रामीण परिवेश में पुरातन सामाजिक प्रथाओं का प्रचलन बरकरार है। 21 वी सदी में भी सकिर्ण मानसिकता के लोग दकियानूसी परमपरा को जिंदा रखने का असफल प्रयास किये हुए है कुछ ऐसा ही एक मामला जिले के घंसौर जनपद के मेहता ग्राम से रमपुरी निवासी ओमकार पिता गोपाल यादव को मात्र इस बात से उसका हुक्का पानी बंद कर दिया गया कि वह रिश्तेदार के यहां एक सामाजिक कार्यक्रम में भोज में किसी कारणवश नहीं पहुंच पाया
मंगलवार को कलेक्टर के पास जनसुनवाई में पहुॅंचे घंसौर जनपद अंतर्गत मेहता ग्राम के रमपुरी निवासी ओमकार पिता गोपाल यादव ने अपने आवेदन में कलेक्टर से गुहार लगाते हुए बताया कि 2022 में ग्राम के ही श्यामलाल यादव के पुत्र की गंगाजली के कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाया जिसके कारण समाज ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया और समाज में उसे समाज के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने दिया जाता । समाज के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए ओमकार यादव को समाज द्वारा निर्धारित की गयी दंड राशि 21000 रूपये भुगतान करना पड़ेगी । कलेक्टर के यहाँ आवेदन देने वाले ओमकार यादव ने उल्लेख किया है कि उसके तथा श्यामलाल के बीच पिछले वर्ष कुछ विवाद हुआ था । जिसमें शराब के नशे में श्यामलाल ने ओमकार की मॉं एवं पत्नि के साथ मारपीट की थी जिसकी रिपोर्ट आरक्षी केन्द्र घंसौर में भी की गई इस बात को लेकर दोनों परिवारो के बीच बोल चाल भी बंद है और इसी कारण वह उसके यहां कार्यक्रम में नहीं गया। साथ ही पीडि़त ने बताया कि उसे किसी से बात नहीं करने दिया जाता, पानी नहीं दिया जाता खेत जाने वाले रास्ते को रोका जाता है इसके अलावा उसके खेत में काम करने वाले मजदूरो को रोका जाता है । अनेक तरह से उसे परेशान किया जा रहा है । ओमकार यादव ने जिला कलेक्टर से कार्यवाही की गुहार लगायी है।