क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

लाठियों से पीटकर महिला को मौत के घाट उतारा, पति एवं पुत्र हुये घायल

सिवनी 07 जून 2023

सिवनी यशो:- केवलारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम चरगवाँ में एक युवक ने मगलवार की रात्रि में घर में घुस कर एक परिवार के साथ लाठियों से जबरदस्त प्रहार करते हुये एक महिला को मौत के घाट उतार दिया जबकि मृतक महिला के पति और पुत्र को लांठियों से घायल कर दिया । मृतिका के शव का परिक्षण कर अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया वहीं घयलों का उचापर चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार केवलारी थाना क्षेत्र के ग्राम चरगवां में पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह राजपूत के पुत्र सौरभ राजपूत ने बाड़ी में मवेशी घुसने के विवाद पर वृद्ध महिला श्रीमती रूकमणी तिवारी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। इस विवाद के दौरान मृतक महिला के पति इंद्र प्रसाद तिवारी व पुत्र मुकेश तिवारी पर लाठियों के प्रहार से बुरी तरह से घायल कर दिया है जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी चल रहा है ।
केवलारी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बताया कि दोनों पक्षों के बीच में पूर्व से विवाद व वर्तमान में मवेशी के विवाद के चलते चरगांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र सौरभ राजपूत ने इंद्र प्रसाद तिवारी के घर में घुसकर इंद्र प्रसाद तिवारी, पत्नी रुकमणी तिवारी व पुत्र मुकेश तिवारी के साथ लाठी से प्रहार प्रांरभ कर दिया ।
केवलारी अस्पताल में पदस्थ डाक्टर एके लकरा के अनुसार रुकमणी तिवारी व अन्य घायलों को केवलारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था। जांच के बाद रुकमणी तिवारी मृत पाई गईं। इसकी सूचना केवलारी पुलिस को दी गई। बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी और आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है । दी गयी जानकारी के अनुसार राजेंद्र राजपूत के घर की बाड़ी में किसी के मवेशी घुस गए थे। सौरभ राजपूत ने इंद्र प्रसाद तिवारी के मवेशी घुसने की बात कही। इसी के चलते विवाद हुआ और युवक ने इंद्र प्रसाद तिवारी के घर में घुस कर लाठी के प्रहार किया। जिससे महिला रूकमणी तिवारी 65 वषर्् की मौत हो गयी एवं 36 वर्षीय पुत्र मुकेश तिवारी का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। इंद्र प्रसाद तिवारी को भी चोटे आई है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!