बैडमिंटन स्पर्धा का समापन विजेता उपविजेता होंगे पुरस्कृत
जिले के खिलाड़ी अब खेलेंगे राज्य स्तर पर
Chhindwara, 09 June 2025
छिंदवाड़ा यशो:- जिला स्तरीय बैडमिंटन सीनियर जुनियर प्रतियोगिता के फाइनल चरण के मैचों का आयोजन ओलिंपिक स्टेडियम में आज सम्पन्न होगा जिसमें जिले भर के जुनियर व सीनियर महिला पुरुष खिलाडिय़ों ने भाग ले कर फाइनल में जगह बनाई स्पर्धा सचिव जावेद खान ने बताया कि 10 जून को 3 सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट पर फाइनल मुकाबले खेले जावेंगे
इसी दौरान आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जिले की 22 सदस्यीय टीम का चयन भी किया जाएगा आज खेले गए जुनियर सीनियर मैचों में फिर से कोयलांचल व छिंदवाड़ा नगर का दबदबा बरकरार रहा 10 जून को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण , जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे
आज के मैचों में चयनकर्ता एवं निर्णायक के रूप में जावेद खान,राकेश चौरसिया, अक्षय मक्कड़ ,अतिकेश मेहता, रत्नेश दुबे, अक्षत शुक्ला,अश्वंत मार्को , पार्थ चौकसे , निकुंज डेहरिया, भाविक धुर्वे, भविष्य सूर्यवंशी, वैभव वाडिवा, यशवीर सिंह , उपस्थित थे स्पर्धा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैंस ने बताया कि 10 जून को समापन अवसर पर खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को कैश प्राइज , मेडल , ट्रॉफी और टीशर्ट से सम्मानित किया जाएगा उन्होंने खेल प्रेमियों से खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहने की अपील की है



