क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिसिवनीहेल्थ

दर्दनाक हादसे में मृत मासूमों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, गांव में छाया मातम

सिवनी यशो:- जिला मुख्यालय के कुरई विकासखंड के ग्राम धोबीसर्रा में चार बच्चों का सोमवार को एक साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस दुखद समय पर पूरा गांव तथा दुखिद परिवार के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे नन्हें बालको की असमय मौत से पूरा गांव दुखित है गांव में मातम छाया हुआ । चारों बच्चों की मौत रविवार को तालाब में डूबने से हो गयी थी । सोमवार को शव परीक्षण के बाद बच्चों के शव परिजनों को प्राप्त हुये जिनका आज अंतिम संस्कार किया गया ।
यहाँ बता दे कि जिले के किसानों का यह बेहद व्यस्तम समय होता है धान की रोपाई के लिये किसान परिवार के हर सदस्य और मजदूर वर्ग इन दिनों घरों नहीं खेतो में होता है । रविवार के दिन धोबीसर्रा ग्राम के पीडि़तजन भी खेत में धान का परहा लगाने के लिये गये हुये थे । रविवार अवकाश होने के कारण बच्चे घर पर ही रूक गये और मिलकर खेल रहे थे इसी दौरान वे नहाने के लिय एक किसान के खेत में बने तालाब चले गये परंतु इसमें पानी अधिक होने से वे डूब गये । संभव है एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों डूबे हो ।
परंतु हुये दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में दुखद सन्नाटा छाया हुआ है ।
कुरई थाना प्रभारी नंदकिशोर धुर्वे ने बताया कि धोबीसर्रा गांव के 5 साल के ऋषभ पुत्र प्यारे लाल विश्वकर्मा, 6 साल के आरव पुत्र यशवंत तुमराम, 10 साल के रितिक पुत्र सुनील चक्रवर्ती और 8 साल के आयुष पुत्र सोनू विश्वकर्मा की तालाब में डूबने से मौत हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही कुरई एसडीएम रेखा देशमुख व तहसीलदार इमरान मंसूरी के साथ बरघाट विधायक अर्जुन काकोडिया, जनपद पंचायत के अध्यक्ष लोचन मर्सकोले, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक तेकाम ने धोवीसर्रा पहुँचकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की तथा पीडित परिवारों से भेंटकर सांत्वना दी ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!