छिंदवाड़ादेश विदेशधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

आज सावन का पहला सोमवार

 

 

mathmandir
mathmandir


सिवनी यशो:- 10 जुलाई 2023 को सावन का पहला सोमवार है। सावन माह के प्रत्येक सोमवार शिव भक्तों के लिए सबसे खास माने जाते हैं। जिले के शिव मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन और अभिषेक के साथ ही घरों में रूद्राभिषेक किये जाते है भगवान शिव के लिये सबसे अधिक प्रिय है विल्ब पत्र शहर में पूरे श्रावण मास में बिल्ब पत्र घर घर पहुँचाये जाते हे और शिव भक्त बड़ी श्रद्धा के साथ बिल्प पत्र भगवान शिव को अर्पण करते है । इस दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक पूजा करते हैं। इस दिन सुबह से ही देशभर के सभी शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लग जाती है। भगवान भोलेनाथ सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। धार्मिक मान्यता है कि शिव जी को मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न किया जा सकता है। सावन के महीने में शिव भक्त तरह तरह से भगवान शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। हालांकि इस बार सावन के पहले सोमवार को पंचक भी लग रहा है, इसलिए लोगों के मन में पूजा और जलाभिषेक को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसके लिये विद्वानों के अपने तर्क है परंतु भगवान शिव की पूजा करने एवं व्रत रखने में यह कोई बाधा नहीं है । आज जिले के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिये विशेष व्यवस्थाएँ की गयी है । सिद्ध शिव पीठों में गुरू रत्नेश्वर धाम, मठ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में आज भक्तों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुये विशेष व्यवस्थाएँ की गयी है ।

पहले सोमवार पर पंचक का साया

सावन में 6 जुलाई 2023 को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट से पंचक की शुरुआत हो गई थी, जिसका समापन 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार वाले दिन शाम 6 बजकर 59 मिनट पर होगा। यानी इस दिन पूरे दिन पंचक का साया रहेगा। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पंचक गुरुवार के दिन से शुरू हुआ था, इसलिए ये हानिकारक नहीं है।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!