क्राइमछिंदवाड़ानरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

भैरोगंज में महिला की दिन दहाड़े हत्या

सिवनी यशो:- सिवनी उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज के महाराज बाग में एक सेवानिवृत शिक्षिक श्रीमती मधु तिवारी पति रमेश तिवारी की दिन दहाड़े अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है । हत्या के संबंध में आशंका जतायी जा रही है कि यह मामला लूटपाट करने के उद्देश्य से की गयी है । बताया गया है कि जिस समय महिला की हत्या हुई उस वक्त घर पर वह अकेली थी पति रमेश तिवारी नित्य की तरह समीप के मंदिर गये हुये थे और वहाँ अपने हमउम्र साथियों के साथ बैठे गये । उनकी पुत्री अपने माता पिता से मिलने घर गयी हुई थी दरवाजा खटखटाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजे जोर से धक्का दिया और अंदर गयी तो किचन में उनकी माँ खून से लथपथ पड़ी हुयी थी पास ही मंगल सूत्र पड़ा था अलमारी खुली पड़ी थी दृश्य देखकर उनकी पुत्री घबरा कर चिल्लाने लगी और पड़ोस में रहने वाले अपने मामा जी को बताया देखते ही देखते आसपास के लोग जमा होगये । घटित घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना हुआ है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गयी है ।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!