छिंदवाड़ाधर्मनरसिंगपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलसिवनीहेल्थ

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा ओम नम: शिवाय

मंडला यशो:- कल सोमवार को सावन महीना का पहला सोमवार था। इस अवसर पर शिवालयों में सुबह से शिव भक्त पूजन अर्चन के लिए पहुंचे थे। भक्तों ने अपने घर में रूद्राभिषेक आदि पूजन अर्चन कराए। गौरतलब है कि हिन्दी माह में सावन को पवित्र महीना माना गया है इस महीने में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्म भी बताया गया है। सावन में सोमवार को महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि सोमवार भगवान शिव का दिन माना गया है। सावन के पहले सोमवार के दिन शिवालयों में शिव भक्त पूजन-अर्चन के लिए पहुंचे। शहर में प्रसिद्ध शिवालयों किले स्थित व्यास नारायण मंदिर, आजाद वार्ड का बाबाघाट, संगम घाट, रपटा घाट स्थित शिवालयों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई।

सूर्य मंदिर में श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन

सावन महीने की शुरूआत से ही मंदिरों में श्रीराम चरित मानस पाठ, श्रीराम धुन का आयोजन शुरू हो गए हैं। पड़ाव स्थित श्रीराम मंदिर में सावन महीने में श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह जिले के एकमात्र प्राचीन सूर्य मंदिर जो सिंवाहिनी वार्ड के नावघाट में स्थित है यहां भी सावन के सोमवार के अवसर पर श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद पूजन हवन भण्डारा होगा।

Dainikyashonnati

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!